Hindi News

indianarrative

विधायक दल के नेता चुने गए Yogi Adityanath, भावुक होते हुए बोलें- पीएम मोदी का सपना पूरा करना है

विधायक दल के नेता चुने गए Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से राज्य के सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं। योगी आदित्यानथ को फिर से सीएम चुने जाने को लेकर लखनऊ में आज विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें सीएम योगी को विधायक दल का नेता चुना गया। 37साल बाद यह पहला मौका है जब यूपी में कोई मुख्यमंत्री दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रहा है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने सभी का आभार जताया और इसी दौरान हो भावुक हो गए।

भावुक होते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यूपी के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पांच साल तक कार्य करने के बाद दोबारा सत्ता में आ रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि, यूपी को नंबर एक बनाने के पीएम मोदी के सपने को पूरा करना है। पीएम मोदी यूपी के काशी से देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका संरक्षण हमेशा हमें प्राप्त होता है। यह हमारा सौभाग्य है कि उनका आशीर्वाद हमें लगातार मिल रहा है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, सत्ता प्राप्त करना बड़ी जिम्मेदारी भी है। अब हमारी प्रतिस्पर्धा स्वयं से होगी। पहले कुशासन से सुशासन की स्पर्धा थी। अब सुशासन को लोगों तक कैसे पहुंचाना है, इस पर काम करना है। उन्होंने कहा कि, यूपी विकास करता है तो देश के विकास में बड़ा योगदान होता है। देश की छठी आबादी यूपी में निवास करती है। यहां के बजट को दो लाख से छह लाख करोड़ किया गया। कोरोना जैसे महामारी के बाद भी यूपी की जीडीपी को दोगुना किया है। अब भी काफी चीजों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

योगी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जब यहां के प्रभारी थे, उन्होंने भाजपा की मजबूत नींव यहां रखी। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले लोक कल्याण संकल्प के जरिये एक एक योजना को जनता को समर्पित करने के लिए उन्होंने सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय बनाया। 2017 में सांसद होते हुए भी मुझे यूपी का नेतृत्व सौंपा और बताया कि किस तरह से सरकार को चलाना है। अभिभावक जैसा संरक्षण देकर हमें सहयोग देकर सरकार चलाने का मार्गदर्शन दिया। यूपी जैसे घने जनसंख्या वाले राज्य को एक मॉडल बनाने का काम गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही संभव हुआ है। उन्हीं के मार्गदर्शन का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में सबसे आगे है। जिन केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में यूपी हमेशा पीछे रहता था, आज उनमें सबसे आगे है।