इस वक्य यातायत नियम काफी सख्त हो गया है। अब पहले के जैसा नहीं रह गया है कि आप नियम तोड़ कर बच जाएंगे। क्योंकि, ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश तो है ही साथ ही जगह-जगह पर कैमरे भी लगा दिए गए हैं। जिससे नियम तोड़ते ही चालान अपने आप आपके घर आ जाएगा। यहां तक की सरकार ने जुर्माने का रेट इतना बढ़ा दिया है कि लोग अब नियम तोड़ने से पहले एक बार जरूर सोच लेते हैं। ऐसे में अपने वाहन से जुड़े सारे कागजात रखना जरूरी होता है ताकि, पुलिस के रोकने पर आप कागजात दिखा सके और जुर्माने से बच जाए। लेकिन, कई बार हम अचानक अपना पर्स या फिर वाहन के कागजात अपने घर भूल जाते हैं। ऐसे में अब पुलिस आपका चालान नहीं काट सकेगी।
दरअसल अब आपके पास एक ऐसा ऑप्शन है जिसके जरिए आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस की फिजिकल कॉपी साथ रखे हुए भी आप ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है। इस वक्त तकनीक काफी आगे बढ़ गई है। आज के समय में हर चीज डिजिटल होते जा रहा है और हमारे प्रधानमंत्री भी लोगों को डिजिटल बनाने का खूब प्रयास कर रहे हैं। तकनीक के जरिए लोग कई चीजों को समाधान चुटकी में पा लेते हैं। ऐसे में अगर आप अपना डीएल घर भूल जाते हैं तो एक तकनीक के जरिए हजारों के जुर्माने से बच सकते हैं।
डिजी लॉकर (Digilocker) के जरिए आपका काम और भी आसान हो जाएगा। यह ऐप डाक्यूमेंट्स स्कैन करके सुरक्षित रखने की सहूलियत देता है। यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त ऐप है जिस पर अब आप सरकारी डाक्यूमेंट्स को भी सुरक्षित रख सकते हैं जिनमें आप के आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और आपके वाहन संबंधित अन्य दस्तावेज भी शामिल है जिसे आमतौर पर आपको पुलिस चेकिंग के दौरान दिखाना पड़ता था। पुलिस चेकिंग के दौरान आपको सिर्फ अपने डिजी लॉकर ऐप को ओपन करना है और यहां सेव सारे डॉक्यूमेंट को पुलिस को दिखान देना। इससे आप आसानी से जुर्माने से बच सकते हैं।