इस वक्त देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों की बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। लेकिन, इस में देशी कंपनियां इन विदेशी कंपनियों की लगातार टेंशन बढ़ा रही हैं। फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके बाद, कंपनियां ईवी वाहनों के निर्माण में तेजी से कूद पड़ी हैं। लेकिन, इस लक्त टाटा मोटर्स धूम मचा रही है। कंपनी की ईवी वाहनों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब कंपनी एक और बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी ने जल्द ही 4WD इलेक्ट्रिक SUV लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी फिलहाल सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइव वाली कार और एसयूवी बेचती है। ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ऑल-व्हील ड्राइव (4WD) सुविधा के साथ इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है। टाटा ने बीते दिनों ही Curvv SUV कॉन्सेप्ट को पेश किया था, जिसका प्रोडक्शन मॉडल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से बताया गया है कि, वो एक इलेक्ट्रिफाइड ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल लाना चाहती है। कंपनी 4WD सिस्टम वाली कई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है। अगर एक मार्केट सर्वे से इसकी अच्छी डिमांड का पता लगता है तो वो इसे ले आएंगे।
बता दें कि हाल ही में पेश हुई Tata Curvv Coupe SUV का कॉन्सेप्ट वर्जन जनरेशन 2 आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह कई पावरट्रेन और ड्राइव सिस्टम को सपोर्ट करता है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल AWD इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए कर सकती है। इसके अलावा, टाटा पहले ही कह चुकी है कि सफारी का प्लेटफॉर्म AWD सिस्टम के लिए सक्षम है।