Hindi News

indianarrative

Yogi Adityanath सरकार ने सिर्फ 72 घंटों में मस्जिदों और… से उतरा लिए 11 हाजर लाउडस्‍पीकर और 35 हजार की तो…

सिर्फ 72 घंटे में मस्जिदों से उतार लिए गए 11 हाजर लाउडस्‍पीकर

इस वक्त देश के कई राज्यों में लाउडस्पीकर विवाद गहराया हुआ है। कहीं मस्जिदों में लाउडस्पीकर के तेज आवाज के चलते विवाद हो रहा है तो कहीं हिंदू संगठन भी इसके बाद तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर भजन-किर्तन कर रहे हैं। माहाराष्ट्र में तो यह मुद्द इतना ज्यादा गरमाया हुआ है कि वहां के दो सांसद को उद्धव ठाकरे ने जेल में डलवा दिया है। दरअसल, निमरत राणा ने कहा था कि, वो मातोश्री के बाहर हनुमान चालिसा का पाठ करेंगी जिसके बाद ठाकरे सरकार ने उन्हें और उनके पति को जेल में डलवा दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश में भी गरमाया हुआ है। जिसपर योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सिर्फ 72घंटे में कई हजार धर्मस्थलों पर कार्रवाई की है।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाश के आदेश पर धर्मस्थलों में तय मानकों का उल्लंघन करते हुए बजाए जाने वाले अवैध लाउडस्पीकर हटवाने का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को शाम तक 72घंटे के अभियान में धर्मस्थलों से कुल 10923अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, जबकि धर्मस्थलों पर लगे 35221लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई।

मुख्यमंत्री की पहल पर सबसे पहले श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे। इसके बाद गोरखपुर के ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई थी। सीएम योगी ने निर्देश दिए थे कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है और इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रकार की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जाए।

इस क्रम में आगरा से 413 लाउडस्पीकर आतर लिए गए वहीं, मेरठ से 1204, बरेली से 1070, लखनऊ 2395, कानपुर से 1056, प्रयागराज 1172, गोरखपुर से 1788, वाराणसी से 1366, कानपुर से कमिश्नरेट 80।