Hindi News

indianarrative

अगर नहीं है वाहन का यह कागज तो लग सकता 10 हजार रूपये का जुर्माना और साथ ही जेल भी, पढ़े पूरी खबर

अगर नहीं है वाहन का यह कागज तो लग सकता 10 हजार जुर्माना

भारत सरकार ट्रैफिक नियमों को लेकर पिछले कुछ समय से काफी सख्त है और इसके तहत अब इसमें और भी कड़ाई कर दी गई है। अब पहले जैसा नहीं रह गया कि नियमों को तोड़कर आप भाग जाएंगे या फिर बच जाएंगे। क्योंकि, ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश तो है ही साथ ही जगह-जगह पर कैमरे भी लगा दिए गए हैं। जिससे नियम तोड़ते ही चालान अपने आप आपके घर आ जाएगा। यहां तक की सरकार ने जुर्माने का रेट इतना बढ़ा दिया है कि लोग अब नियम तोड़ने से पहले एक बार जरूर सोच लेते हैं। अब अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो फिर नियमों का पालन करना जरूरी हो गया है वरना आपको 10 हजार रुपए का जुर्माना तो लग ही सकता है साथ ही जेल भी हो सकता है।

दिल्ली परिवहन विभाग ने बिना वैध फिटनेस प्रमाण पत्र चलते पाए गए वाहनों के मालिक और चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ऐसा होने पर उन पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा सकता है और जेल भी भेजा सकता है। विभाग को पता चला था कि कई वाहन मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर बिना वैध फिटनेस प्रमाण पत्र के चलाए जा रहे हैं।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि, प्रवर्तन टीमों को सड़कों पर ऐसे वाहनों की तलाश जारी रखने के लिए कहा गया है और जल्द ही उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा। परिवहन विभाग की ओर से जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि, बिना वैध फिटनेस प्रमाण पत्र के चलते पाए गए वागनों पर पहली बार अपराध करने पर 2 से 5 हजार जबकि दूसरी बार या उसके बाद उल्लंघन करने पर 5 से 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है।इसके साथ ही वाहन मालिक या चालक को जेल भेजने की भी प्रवधान है। ऐसे में आप अपने वाहन के सारे कागजात साथ लेकर ही चले और जिनकी वैलिडीटी खत्म हो गई है उन्हें भी नया बनवा कर रख लें, ताकि भारी जुर्माने से बच सके।