Hindi News

indianarrative

Yogi सरकार का बड़ा आदेश UP के हर मदरसे मे वंदेमातरम से होगी दिन की शुरुआत, मदरसा शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है। हाल ही में देशभर में गर्माया लॉउडस्पीकर मामला जब उत्तर प्रदेश में पहुंचा तो यहां पर योगी सरकार ने ना सिर्फ मस्जिदों से बल्कि मंदिरों से भी लॉउस्पीकर को उतारने का आदेश दिया। अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आदेश दिया है कि, सूबे में स्कुलों की तरह ही अब मदरसों में भी राष्ट्रगान होगा। यूपी के मदरसों में राषट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। आदेश के अनसार ये आदेश मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित सभी मदरसों में लागू होगा। मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में पढ़ाई से पूर्व राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है। यूपी में रमजान की छुट्टियों के बाद खुल रहे सभी मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान होगा और दुआएं भी मांगी जाएंगी।
 
आदेश में कहा गया है कि, राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मरदसों में आगामी शिक्षण सत्र की कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ शिक्षकों और छात्रों के लिए राष्ट्रगान भी अनिवार्य होगा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को आदेश की पालना करवाने के साथ ही नियमित तौर पर इसकी निगरानी भी करनी होगी।
 
वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के अनुसार राष्ट्रगान सभी मदरसों में किया जाएघा औऱ इसके लिए सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। अंसारी ने कहा की नए सत्र की शुरुआत के साथ ही मदरसों में बच्चों का आना शुरू हो गया है ऐसे में अब दीनी दुआ के साथ मदरसों में राष्ट्रगान लगातार करवाया जाएगा।