कश्मीर में टीवी एंकर अमरीन भट्ट की टारगेट किलिंग के बाद से सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 6 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। भारत सरकार और सुरक्षाबलों के लिए चिंता का विषय यह है कि घाटी में एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ हो रही है। सीमापार बैठे आतंकियों के हैण्डलर्स को अब घाटी के स्थानीय लोगों ने नकार दिया है। इसलिए अब मीरपुर और मुजफ्फराबाद से आतंकियों को लोकल लोगों के वेश में घुसपैठ करवाई जा रही है। पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ पर चिंता इसलिए भी ज्यादा है कि स्थानीय मदद के बिना सीमा पार से विदेशी आतंकी घाटी में घुस कैसे रहे हैं।
पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार ने एक ट्वीट में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, "प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े तीनों आतंकवादी मारे गए। पहचान का पता लगाया जा रहा है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। हालांकि स्थानीय सूत्रों ने बताया कि तीनों पाकिस्तानी हैं। क्यों कि स्थानीय लोग मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं कर पाए हैं।
वहीं इससे पहले कल जम्मू कश्मीर के बारामूला में एक एनकाउंटर हुआ था। इसमें भी पाकिस्तान से आए तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे। वहीं इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया है।
इससे पहले भी मंगवलार को आतंकवादियों ने दो आतंकी घटना को अंजाम दिया। हमला श्रीनगर में हुआ था। जम्मू कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। जिसके बाद कॉनस्टेबल शहीद हो गया और उनकी 9साल की बच्ची घायल हो गई। दूसरा हमला घाटी के कुलगाम में हुआ था। जिले के यारीपोरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस घटना में 15आम नागरिक के घायल होने की सूचना मिली थी।