कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट, मुदासिर शेख और चर्चित टीवी एंकर अमरीन भट्ट के हत्यारे आतंकियों को भारतीय सुरक्षा बलों ने 72 हूरों के पास भेज दिया है। इस तरह इन तीनों हत्याकाण्ड में शामिल 10 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। भारतीय सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि उन्होंने तीनों हत्याकाण्ड का बदला ले लिया है। आईजी विक्रम सिंह ने कहा है कि हमारा मकसद हत्या का बदला लेना नहीं बल्कि जो युवा भटक गए हैं उन्हें किसी भी तरह सही रास्ते पर लाना है। मगर हमारा पड़ौसी कश्मीर में शांति नहीं देखना चाहता है। स्थानीय लोगों ने आतंकियों को पूरी तरह नकार दिया है इसलिए अब सीमा पार से आतंकी भेजे जा रहे हैं और स्थानीय युवाओं को हथियार उठाने के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं।
आईजीपी कश्मीर विक्रम सिंह ने ख ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया। कश्मीर घाटी में 3 दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 समेत 10 आतंकवादी मारे गए।मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी भी शामिल हैं।
आ गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी घिर गए थे, जिन्होंने बुधवार को एक टीवी कलाकार अमरीन की हत्या की थी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने उस वक्त ट्वीट किया था, ''दिवंगत कलाकार अमरीन भट के दोनों हत्यारे (लश्कर के आतंकवादी) अवंतीपोरा मुठभेड़ में घिर गए हैं।”
अमरीन भट टीवी कलाकार और सोशल मीडिया स्टार थीं जिनकी बड़गाम जिले के चदूरा में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनका 10 वर्षीय भतीजा इस हमले में घायल हो गया था। घाटी में घुस आए पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कुछ आतंकियों को जिंदा भी पकड़ा गया है। मारे गए और पकडे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। आतंकियों के पास से चाईनीज मेड असलह, ग्रेनेड और पाकिस्तानी आर्मी के इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी मिले हैं। कुछ आतंकियों से ऐसे भी असलह मिले हैं जो संभवतः अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना छोड़ कर चली गई थी।