Hindi News

indianarrative

नमाज के बाद हुई हिंसा में उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन में UP की Yogi सरकार, कहा- एक को भी नहीं छोड़ना है, ले जाओ बुलडोजर और…

UP हिंसा में शामिल उपद्रवियों के घर चलने लगा योगी का बुलडोजर

उत्तर प्रदेस में बीते शुक्रवार को जब जुमे की नमाज अदा की गई तो इसके बाद जमकर हंगामा किया गया। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि, देशभर में हंगामा किया गया। इसके पीछे का कारण नूपुर शर्मा थी जिन्होंने हजरत मोहम्मद के बारे में बयान दिया तो इसका विरोध शुरू हो गया। हिंदू धर्म के बारे में कुछ भी बोला जा सकता है। पाकिस्तान में तो आए दिन मंदिर तोड़ दिए जाते हैं। अपने ही मुल्क में कई कट्टरपंथी मुसलमान हैं जो हिंदुओं के बारे में ऐसी-ऐसी बातें बोलते हैं जो असहनीय होती है। लेकिन, इसके बाद भी हिंदू चुप रहते हैं। लेकिन, जब इनका सच बाहर आता है तो ये अपने सच को भी दबाने के लिए सड़कों पर आ जाते हैं। यही वजह रहा कि पूरे देश में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठा। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन तो किया ही लेकिन, साथ ही हिंसा और आगजनी भी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी और निजी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया और पेट्रोल बम से हमला किया। प्रयागराज में तो प्रदर्शनकारियों ने बम और पेट्रोल बम जमकर प्रयोग किया और पुलिस के वाहनों को भी जला दिया। अब योगी सरकार एक्शन में आ गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 13 एफआईआर दर्द की गई हैं और हिंसा के लिए 255 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से साफ कहा है कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, जो नजीर बने।

राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और यहां अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। जबकि सहारनपुर में 71 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और यहां भी तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा हाथरस में 50, अंबेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 27, फिरोजाबाद में 13, अलीगढ़ में तीन और जालौन में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि, दंगाइयों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए और हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए।

वहीं, हिंसा करने वाले दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर भी चलने लगा है। सहारनुपर में पुलिस प्रशासन ने दो दंगाइयों के घर में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। राज्य में हुई हिंसा और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि वह किसी को भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने नहीं देंगे और जो भी हिंसा में शामिल था, उसे ऐसी सजा दी जाए कि वह मिशाल बने। इसके साथ ही सीएम ने अफसरों से कहा है कि, जनता और आम लोगों की संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई उसे नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति से की जाए।