भारतीय आटो मार्केट में एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनियां कब्जा जमाए हुए हैं। लेकिन, सबसे ज्यादा दबदबा जापानी कंपनी मारुति सुजुकी का है। काफी लंबे समय से मारुति देश की पसंदिदा कार रही है। दरअसल, मारुति की वाहनों के दाम एक तो ज्यादा नहीं होते और साथ ही माइलेज के मामले में भी ये काफी आगे है। इन दिनों वैसे ही पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं तो ग्राहक अब ऐसे वाहन की तलाश कर रहे हैं जिसमें उन्हें ज्यादा माइलेज मिले। यही वजह है कि, मारुति की वाहनों की डिमांड एक बार फिर से बढ़ गई है।
मई महीने में मारुति सुजुकि की सबसे ज्यादा गाड़ी बिकी हैं। नंबन वन से लेकर सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने पर भी मारुति नंबर वन पर है। वैगरआर एकबार फिर बिक्री के मामले में टॉप पर रही है। पिछले महीने बेची गई 16814 गाड़ियों के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर ने मई 2022 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया है। मारुति सुजुकी वैगनआर के कीमत की बात करें, ये 5.44 लाख से शुरू होकर 7.08 लाख रुपए तक जाती है।
दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की सबसे अधिक बिकने वाली SUV कार नेक्सॉन है। इसकी 14614 यूनिट बिकी। कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 7.54 लाख से शुरू होकर 13.8 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, तीसरे नंबर पर मारुति की स्विफ्ट है जिसकी 14133 यूनिट बिकी है। चैथे नंबर पर भी मारुति की बलेने है। पांचवे पर मारुति की अल्टो, छठे पर और सातवें पर क्रमशः मारुति की अर्टिगा और डिजायर शामिल हैं। आठवें स्थान पर हुंडई की क्रेटा खुद को काबिज करने में सफल रही है। नवें पर फिर से मारुति की ईको और दसवें स्थान पर इसकी SUV कार ब्रेजा शामिल है।