हम सभी ने अक्सर अपने बड़े-बुजुर्गों से कहते सुना है कि गर्म तवे में पानी नहीं डालना चाहिए, लेकिन क्या आपको इसके पीछे की असली वजह मालूम है। यदि नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि गर्म तवे पर पानी डालने से क्यों मना किया जाता है? दरअसल, ऐसा करने से वास्तु दोष होता है, साथ ही तवे को राहु का रूप माना जाता है इसलिए भी इससे जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए। आइए इसे समझते हैं।
गर्म तवे पर पानी डालने से क्या होगा आइये जान लीजिये विस्तार से?
-दरअसल गर्म तवे में पानी डालने से जो आवाज आती है वो अशुभ मानी जाती है, जब तवा इतना ठंडा हो जाए कि उसमें पानी डालने से आवाज न आए तब हम पानी डाल सकते हैं। मान्यता है कि गर्म तवे में पानी डालने से तबीयत खराब हो सकती है और जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
-तवा का प्रतिनिधित्व राहु करते हैं इसलिए तवे को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां किसी की नजर सीधी न पड़े। घर के तवे पर किसी बाहरवाले की नजर पड़ना शुभ नहीं होता है। वहीं तवे को हमेशा साफ करके रखना चाहिए।
-अगर कभी तवा आप उल्टा करके या लेटाकर रखते हैं तो ऐसा न करें, ऐसा करने से राहुदोष बढ़ता है और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
-तवे में रोटी बनाने से पहले अगर पानी छिड़कते हैं तो इससे घर के सदस्यों में प्रेम भाव उत्पन्न होता है और गुस्सा शांत होता है।
-मान्यता है कि नमक में लक्ष्मी जी का वास होता है और अगर आप रोटी बनाने से पहले जरा सा नमक उसपर छिड़कते हैं तो घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है, साथ ही किटाणु भी मर जाते हैं।
-पहली रोटी गाय या किसी पक्षी को खिलाना शुभ होता है वहीं आखिरी रोटी आप कुत्ते को देंगे तो शुभ होगा।