Hindi News

indianarrative

Bakrid 2022: बकरीद से पहले मालिक की मौज कर गया ये बकरा, लाखों में बिका ‘सुल्तान’

Bakrid 2022

देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व आने वाली 10जुलाई को मनाया जाएगा। बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों के बाजार सज गए हैं। बाजार में एक से बढ़कर एक बकरे मौजूद हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है। ताजनगरी आगरा के बाजारों में भी इन दिनों बकरों की अच्छी-खासी डिमांड देखने को मिल रही है। ऐसे में यहां हींग की मंडी क्षेत्र में बकरा मंडी में इस बार हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग बकरों की खरीददारी करने के लिए आ रहे है। सुल्तान नाम का बकरा अपने मालिक को मालामाल कर गया है। सुल्तान इस बार अभी तक का सबसे महंगा बिकने वाला बकरा है।

 कितने का बिका सुल्तान नाम का बकरा ?

आगरा की बकरा मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा दाम में 'सुल्तान' नाम का बकरा बिका है। इस बकरे को बुधवार को 2.50 लाख रुपए में बेचा गया। सुल्तान को खरीदने वाले शमीउद्दीन ने बताया कुर्बानी के जानवर की कोई कीमत नहीं होती है। सुल्तान को उसका मालिक 3.10लाख में बेचने की बोल रहा था, लेकिन मोल भाव करके उन्होंने 2.50लाख में इसे खरीद लिया। मंडी में बकरों की कीमत 3लाख रुपए तक है। शमीउद्दीन ने बताया कि सुल्तान बकरा बहुत मोटा है, तंदरुस्त है, इसलिए उन्हें पसंद आया।

रविवार को ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। बकरीद से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि कुर्बानी करना वाजिब है। रहमानी ने मुसलमानों से अपील की कि कुर्बानी करने में ऐसा काम न करें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे और और अमन व भाईचारे को नुकसान के साथ ही गंदगी फैले।

 आगरा में क्या है नमाज का समय ?

शाही जामा मस्जिद के इमाम इरफान उल्ला खान निजामी के मुताबिक, ईद उल अजहा की नमाज शहर की अलग- अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर अदा की जाएगी। ईदगाह मस्जिद में सुबह 7बजे, शाही जामा मस्जिद में सुबह 07:30बजे, टाल हबीब उल्ला मरकज में 07:30बजे, अकबरी मस्जिद में 8बजे, ताज महल की मस्जिद में सुबह 08:45बजे और शाही मस्जिद लोहामंडी में 9:15बजे नमाज अदा की जाएगी। नमाज के बाद लोग अपने घरों पर जाकर कुर्बानी करेंगे।