हिंदू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। आज रविवार है और आज का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है। सनातन धर्म में मान्यता है कि सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। यह सभी ग्रहों में सबसे बलवान होता है। इस दिन भगवान सूर्य की विधि विधान से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। आज के दिन सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है और कुछ लोग व्रत उपवास भी करते हैं। मान्यता है कि भगवान सूर्य की पूजा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह साक्षात दर्शन देते हैं। मान्यता यह भी है कि रविवार के दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और हर मनोकामना पूरी करती है। यदि आप भी जीवन में धन, यश व समृद्धि पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन कुछ उपाय जरूर करें।
रविवार के दिन करें ये उपाय…
-यदि आप भगवान की कृपा पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन स्नान आदि कर उगते सूर्य को जल अवश्य चढ़ाएं। ध्यान रखें कि जल चढ़ाने के लिए तांबे के लौटे का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
-रविवार के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसलिए रविवार के दिन 3झाड़ू खरीदकर लाएं और अगले दिन यानि सोमवार को अपने आस-पास के मंदिर में जाकर झाड़ू का दान करें।
ये भी पढ़े: Dhan Kuber Mahraaj: धन के देवता की इन 4राशियों पर होती है विशेष कृपा
-यदि आपकी कोई मनोकामना है तो रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ कोई पत्ता लेकर आएं। फिर इस पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित कर दें।
-रविवार के दिन पीपल की भी पूजा की जाती है और इससे भगवान प्रसन्न होते हैं। इसलिए रविवार के दिन शाम को आटे से एक चौमुखा यानि चार मुख वाला दीपक बनाएं और फिर उसे पीपल के पेड़ के नीचे जलाकर रख दें। इससे जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है।
-रविवार के दिन किया जाने वाला एक सरल उपाय यह भी है कि रात को सोते वक्त अपने सिरहाने पर दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह उठकर इस दूध को बबूल के पेड़ की जल में डाल लें।