अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती 24 जुलाई, 2022 यानी आज शुरू हो गई है। देशभर में वायुसेना में अग्निवीरों के लिए भार्ती परीक्षा हो रही है। पहली बार अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती होगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आईए जानते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारियां।
नियम– अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा 24 जुलाई से अलग-अलग सेंटर पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव लेकर जाना है। साथ ही एक फोटो भी। एग्जाम में समय से पहुंचे। एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें।
Aspiring #Agniveers on the path of #Agnipath.
Applications received – 3,03,328 and still counting…
Application window extended till 24 Jul 22 for SSR entry.
MR entry scheme window opens 25 Jul-30 Jul 22.Hurry!!! Register online at
💻https://t.co/5hHlk1pGeg@indiannavy pic.twitter.com/XSm8NvwQBW— IN (@IndiannavyMedia) July 23, 2022
कैसे होगा वायुसेना में अग्निवीर का सेलेक्शन- भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
इनते चरण में होगा चयन– ऑनलाइन टेस्ट (फेज-1 व फेज-2), फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)- 1.6 की दौड़ साढ़े छह मिनट में। 10 पुशअप्स। 10 सिट अप, 20 स्क्वॉट्स, मेडिकल टेस्ट।
परीक्षा पैटर्न– ऑनलाइन परीक्षा MCQs की होगी। साइंस विषयों और विज्ञान विषयों के अलावा अन्य विषयों को चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा एक ही प्रणाली पर एक बैठक में आयोजित की जाएगी।