सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ के लिए बेहद प्रिय माना जाता है। देवो के देव शिव का आशीर्वाद पाने के लिए कई लोग सोमवार को व्रत भी रखते हैं। शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार को खास टोटके भी किए जाते हैं। ऐसे ही कुछ खास टोटके के बारे में जानते हैं जो हर काम में सफलता दिलाने के साथ-साथ अकाल मौत का खतरा भी टालते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन कुछ विशेष उपायों से भी भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है। आइए जानते हैं सोमवार को करने वाले इन उपायों के बारे में…
तिल-जौ: धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि सोमवार के दिन शिव को तिल और जौ अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है।
हरी घास: धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि सोमवार के दिन नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता। बताया जाता है कि नंदी भगवान शिव के प्रिय हैं। इससे सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है।
पारद शिवलिंग: सोमवार के दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना कर नियमित पूजा करें। ऐसा करने से धन-दौलत बढ़ोतरी होती है।
ये भी पढ़े: Vastu Tips: घर में शिव शंकर की तस्वीर लगाते समय न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जायेंगे कंगाल
गरीबी दूर करने के लिए करें ये उपाय…
-दरिद्रता को दूर करने के लिए सोमवार के दिन किसी शिव मंदिर में 'दारिद्रदहन स्तोत्र' का पाठ करें। गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। ऐसा करने से गरीबी दूर हो जाएगी।
-नौकरी में संकट हो या Business अच्छा न चल रहा हो तो आपको सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। चढ़ाए हुए इस दूध को तांबे के बर्तन में इकट्ठा कर लें और इस दूध को अपने कार्य स्थल या ऑफिस में छिड़क दें।
-आपके परिवार का कोई भी सदस्य गंभीर बीमार से जूझ रहा है तो उसके द्वारा सोमवार के दिन पंचामृत से शिव का अभिषेक करवाएं। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसा करने से शिव की कृपा बनी रहती है।
-सोमवार के दिन गरीबों को भोजन करवाएं। ऐसा करने से घर में सदैव अन्नपूर्णा का वास होता है। अगर कोई विशेष कामना है तो इसके लिए सोमवार को 21बेलपत्र पर ओम् नमः शिवाय लिखें।