पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून विवाद के बाद से फ्रांस आतंकी हमलों की जद में है। पहले सेम्युल पेटिस की गला काट कर हत्या की गई। नीस के नोत्रे दैम चर्च में हमला किया गया और सऊदी अरब के फ्रासीसी कांस्युलेट के गार्ड पर हमला किया। आज हुए दो हमलों के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नीस के नोत्रे दैम चर्च में हमलावर आतंकी हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया और दो अन्य लोगों की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पेरिस की तरह ही यहां की घटना को भी आतंकवाद करार दिया गया है। नीस के मेयर क्रिस्चियन इस्तोर्सी ने बताया कि नोत्रे दैमन चर्च में हुई घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना को आतंकवाद करार देने के बाद फ्रांस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने जांच की जिम्मेदारी ली है। मेयर ने दावा किया है कि आरोपी गिरफ्तार किए जाने के बाद ठीक उसी तरह अल्लाह हू अकबर चिल्ला रहा था जैसे पेरिस का हमलावर चिल्ला रहा था।
In a tribute to slain teacher #SamuelPaty, #CharlieHebdo cartoons, including one of Mohammed, are projected on Montpellier government building#parisbeheading pic.twitter.com/LvXpSiaPLQ
— INDIA NARRATIVE (@india_narrative) October 22, 2020
इसके बाद सऊदी अरब से खबर आई कि फ्रांस के कॉन्स्युलेट के बाहर गार्ड को चाकू मार दिया गया। जेद्दाह में हमलावर ने 'धारदार हथियार' से गार्ड पर हमला किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रियाद में फ्रांस के दूतावास ने जानकारी दी है कि गार्ड खतरे से बाहर है लेकिन राजनयिक परिसर में हमले की निंदा की है। फ्रांस के राजनयिकों ने सऊदी से हमले की जांच करने और वहां रह रहे फ्रांस के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
फ्रांस की सरकार और राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों एक ओर जहां देश में धर्मनिरपेक्षता और न्याय व्यवस्था को कड़ा करने की बात कर रहे हैं, वहीं उन्हें देश के मुस्लिम समाज और इस्लामिक देशों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। आज की दोनों घटनाओं के तार पैगंबर मोहम्मद के कार्टून से जुड़े माने जा रहे हैं।
.