Hindi News

indianarrative

CWG 2022: वेट लिफ्टिंग में जारी है सोना उठाने का सिलसिला, अचिंत्या शियुली ने भारत के नाम लिखा एक और गोल्ड मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

CWG Achintya Sheuli Gold Medal

कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड उठाने का जो सिलसिला मीरा बाई चानू ने शुरू किया वो अभी तक जारी है। लाल निरुनिंगा जेरेमी के बाद 73 किलोग्राम कैटिगरी में 20 के अचिंता शियुली ने देश के नाम एक गोल्ड लिख दिया। अंचिता ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 166 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में फेल होने के बाद तीसरे में उन्होंने 170 किलो का वजन उठाया। अचिंता शुली ने कुल 313 किलो का वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया। यह भी खास बात है कि वेट लिफ्टिंग की सात इवेंट हुई हैं। इनमें से भारत को 3 गोल्ड 2 सिल्वर और एक रजत समेत कुल 6 मेडल मिले हैं।

मलेशिया के वेटलिफ्टर से रहा मुकाबला

भारत के अचिंत्या शियुली के बाद दूसरे नम्बर पर मलेशिया के एरी हिदायत रहे उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने कुल 303 किलोग्राम वजन उठाया। इस तरह अचिन्त्या ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 10 किलो ज्यादा वजन उठाकर कॉमनवेल्थ खेलों का नया रिकार्ड भी बनाया। तीसरे नम्बर पर कनाडा का वेटलिफ्टर रहा। उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। मुकाबला शुरू होने से पहले ही अचिंता शुली जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। उन्होंने 2021 में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। 2021 में ही जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने अपने नाम सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

भारत का छठा मेडल

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह तीसरा गोल्ड और कुल छठा मेडल है। देश को सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं। अचिंता शुली से पहले मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा ने भी वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। संकेत महादेव सरगर और बिंदियादेवी रानी ने सिल्वर मेडल जीता था। गुरुराज पुजारी को ब्रॉन्ज मिला था। भारत के तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला देश भी है। अभी तक 7 इवेंट हुए हैं और इनके सिर्फ एक में भारत को मेडल नहीं मिला।