भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराकर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, सुपर 4 में पहुंचने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शंतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि, टीम को सुधार करने की जरूरत हैं। आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास भी रच दिया है। उन्होंने अपने नाम टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाने की उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में बुधवार को यह उपलब्धि हासिल की। रोहित (Rohit Sharma) अपनी पारी के दौरान एक रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल मेंस क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs HK: हांग कांग के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI
अब एशिया कप की बात करें तो, टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (68 नाबाद) और विराट कोहली (59 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत हॉन्ग कॉन्ग को 193 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 44 और आवेश खान ने चार ओवर में 53 रन लुटा डाले। कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद कहा कि टीम को गेंद के साथ अपने प्रदर्शन में और सुधार करने की जरूरत है।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, हमने शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छा स्कोर बनाया। लेकिन मुझे लगता है कि हम गेंद से थोड़ा बेहतर कर सकते थे। सूर्यकुमार यादव आज जिस तरह की पारी खेली, उसके लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। वह निडर होकर बल्लेबाजी करता है जिसकी टीम उससे उम्मीद करती है। आज उन्होंने कुछ ऐसे शॉट खेले, जोकि कहीं भी किसी किताब में नहीं लिखा है।’
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya में दिखी धोनी की झलक, मेंटॉर की राह पर चल पड़े ऑलराउंडर
बता दें कि, विराट और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की नाबाद साझेदारी खेली। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में छह छक्के और छह चौके लगाए। वहीं, कोहली ने काफी समय बाद अर्धशतक जड़ा है।