Israel: इस वक्त दुनिया के कई देशों के बीच हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक ओर रूस, यूक्रेन पर हमला बोले हुए है तो उधर चीन किसी भी वक्त ताइवान पर अटैक कर सकता है। इन देशों के अलवा भी कई और देशों में युद्ध के हालात चल रहे हैं। अब इजरायल (Israel) ने एक देश के एयरपोर्ट पर मिसाइल छोड़ दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि, उधर से भी जवाबी कार्रवाही की जा सकती है। इजरायल (Israel) द्वारा किए गए इस हमले से एयरपोर्ट को काफी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- शुरु हुई जंग! Taiwan ने मार गिराया चीनी संदिग्ध ड्रोन UAV,कहा- अब हम..
दरअसल, इजरायल ने सीरिया के एलेप्पो एयरपोर्ट पर मिसाइल स्ट्राइक किया है। सीरियन सेना के एक अधिकारी ने कहा कि, इस मिसाइल हमले में एयरपोर्ट पर प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है। हालांकि इस दौरान किसी भी शख्स को चोट लगने की खबर सामने नहीं आई है। वुधवार को स्टेट एजेंसी ने बताया कि, शाम करीब आठ बजे सीरिया के दुश्मन ने एलेप्पो एयरपोर्ट पर एक मिसाइल से हमला किया। इस दौरान मटेरियल डैमेज हुआ है।
सीरिया की न्यूज एजेंसी सना ने यह खबर जारी की है। इसके अनुसार 2019 के बाद यह पहली बार है जब कि एलेप्पो एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है। इस हमले के बाद सीरिया ने भी संकेत दे दिया है कि, वह भी इजरायल पर जवाबी हमला कर सकता है। सीरिया ने दावा किया है कि इस साल अभी तक इजरायल 21 बार उनके देश पर हवाई हमले और रॉकेट अटैक कर चुका है। इन हमलों में 57 लोग घायल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Putin से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी- ‘पाकिस्तानी बम’ बरसा रहा यूक्रेन
सना न्यूज ने कहा कि, वुधवार को एंटी एयरफ्राफ्ट डिफेंस ने सीरीया की राजधानी दमिश्क के ऊपर दुश्मन मिसाइल देखी थी। स्टेट टेलिविजन ने कहा कि यह मिसाइल इजरायली थी। पिछले गुरुवार को सना ने एक न्यूज जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि पश्चिमी हामा और टार्टस क्षेत्र में इजरायली हवाई हमले में दो नागरिक जख्मी हुए थे। जानकारी के मुताबिक इजरायल इससे पहले भी सीरिया पर कई हमले कर चुका है।