भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) का आगाज हो रहा है। दिलचस्प बात दोनों टीम तकरीबन दो साल के बाद एक-दूसरे के साथ टी20 सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। पर टी20 वर्ड कप से पहले हो रही यह श्रृंखला भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिहाज से बेहद अहम है। जहां एक तरफ भारत अपनी तैयारियों को परखने के साथ-साथ कमजोरियों को ठीक करना चाहएगा तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म में वापसी की उम्मीद करेगी। हालांकि, इस सीरीज में दोनों ही टीमें अपने कुछ मुख खिलाड़ियों के बगैर खेल रही हैं और ऐसे में वह अपने बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाने की कोशिश करेंगी।
बारिश और तेज हवाओं का असर
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में आज छठी बार टी20 मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले मौसम के पूर्वानुमान ने दोनों टीमों को चिंता में जरूर डाल दिया होगा। रिपोर्ट के मुताबिक मैच में बादल छाए रहेंगे और मैच से पहले यहां बारिश भी हो सकती है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो वहीं न्यूनतम 28 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। इसके अलावा शाम के समय 10-15 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
तेज गेंदबाजों को मिलेगा फायदा
बात करें मोहाली की तो यहां हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। लेकिन साथ ही साथ बल्लेबाजों को भी रन बनाने का मौका मिलता है। ऐसे में यहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ये भी पढ़े: T20 WorldCup से पहले पुराने रंग में रंगी दिखी Team india,देखे नई जर्सी
देखें पिच रिपोर्ट
पीसीए स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां हल्की घास रहने की उम्मीद है। वहीं रात के समय ओस का भी खतरा रहेगा। मैच शाम के सात बजे शुरू होगा तो ऐसे में हालातों को ध्यान में रखते हुए टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की कोशिश करेंगी। आंकड़ों में समझें तो यहां 2018 से लेकर अब तक खेले गए 11 मैचों में 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।
भारत मोहाली में टी20 में नहीं हारा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम (Team India) इस मैदान पर टी20 में अजेय रही है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने आखिरी बार 2016 में खेला था और उसे 6 विकेट से अपने नाम किया था।