Hindi News

indianarrative

500 रुपये के नोट को लेकर RBI करेगा बदलाव? फटाफट बैंक जाकर करें ये काम

Currency change news

नोटबंदी के बाद से ही देशभर में करेंसी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इस दौरान आज हम आपको नोट से जुड़ा ही एक बड़ा अपडेट बताने जा रहे हैं। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करेंसी में बड़ा बदलाव कर सकता है। अगर आपने भी अपने घर में नोट जमा करके रख रखे हैं तो तुरंत जान लें कि अब किस तरह का बदलाव हो सकता है।

मांगा गया है ये सुझाव

बंबई उच्च न्यायालय (Bombay high court) की ओर से देशभर में चलने वाले नोटों को लेकर बड़ी बात कही गई है। न्यायालय में विशेषज्ञों से देश में रुपये तथा सिक्कों को दृष्टिबाधित लोगों के लिये और अनुकूल बनाने के बारे में सुझाव देने को कहा है। इस तरह के सुझाव के बाद ही नए तरह के नोट जारी किए जा सकते हैं।

पहले भी किये थे बदलाव

रिजर्व बैंक की ओर से भी नोट में स्पर्श से जुड़े पहले कई तरह के बदलाव किए जा चुके हैं, जिससे कि दृष्टिबाधित लोग आसानी से रुपये या फिर सिक्के को पहचान सकें और उसमें अंतर कर सकें। एक्सपर्ट के सुझाव के बाद में रुपये या फिर सिक्के में बदलाव करके उसे दृष्टिबाधित लोगों के अनुकूल करने का प्रयास किया जाता है।

ये भी पढ़े: RBI Recruitment 2022: आरबीआई ग्रेड बी पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

MANI App भी हुआ अपडेट

इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में MANI App को भी अपडेट कर दिया है। अब आप इसमे 11 भाषाओं का सपोर्ट पा सकते हैं। पहले इसमें सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी ही उपलब्ध थी। अब यह ऐप उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलगू भाषा में उपलब्ध होगा।

मालूम हो, रिजर्व बैंक ने इस ऐप को साल 2020 में लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य नेत्रहीन लोगों को नोट पहचानने में आ रही परेशानियों को दूर करना था। इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से नोटों को पहचान सकता है। व्यक्ति के हाथ में कौन सा नोट हैं, वह ऐप के जरिए आवाज में सुनाई देता है। ऐसे में नेत्रहीन लोग बेहद आसानी से यह जान सकते हैं।