Hindi News

indianarrative

जब Alien ने NASA के हेलीकॉप्टर में बांध दिया धागा,मंगल ग्रह से आया हैरतगंज Video

NASA Mars Helicopter

वैसे तो मंगल ग्रह के अजीबो गरीब फोटोज अक्सर आती रहती हैं जिनको लेकर कई तरह के दावे किये जाते हैं लेकिन इस बार जो सामने आया है वो बेहद ही चौंकाने वाला है। दरअसल,मंगल ग्रह पर नासा (NASA) का पर्सीवरेंस रोवर और इनजेनिटी हेलीकॉप्टर जेजेरो क्रेटर में जीवन का सबूत खोज रहा है। ऐसे में नासा (NASA) के वैज्ञानिकनों ने सितंबर के अंत महीने में लाल ग्रह पर इनजेनिटी को उड़ाया। ये इनजेनिटी की 33वीं उड़ान थी। इस बीच नासा के इंजीनियरों ने इनजेनिटी के साथ एक रहस्यमय चीज को देखा। मंगल की सतह पर लैंडिंग के लिए इस छोटे हेलीकॉप्टर में 4 पैर हैं।

नासा के हेलीकॉप्टर में बांधा धागा

नासा (NASA)के इंजीनियरों ने जब इसे उड़ाया तो मालूम हुआ की एक पैर के साथ कोई चीज लटकी हुई है। हालांकि देखने में ये चीज किसी धागे की तरह लग रही थी, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे एलियन बता दिया। एक यूजर ने लिखा कि एलियन ने पैरों के नीचे धागा बांध दिया है। मिशन के NavCam ने इसकी फुटेज को रेकॉर्ड किया, जिसमें दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर के पैर में धागे जैसा कोई मलबा फंसा है, जो उड़ान के दौरान वापस गिर जाता है।

किस लिए बना था हेलीकॉप्टर

नासा (NASA) की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के अधिकारियों ने लिखा, उड़ान से सभी टेलीमेट्री और उड़ान के बाद की खोज और स्थानांतरण नाममात्र हैं और किसी भी तरह से हेलीकॉप्टर के नुकसान को नहीं दिख रहे हैं। इनजेनिटी और पर्सीवरेंस मार्स 2020 की टीम मलबे के स्रोत को समझने में जुटी हैं। इंजेनिटी अब विस्तारित मिशन के साथ एक अच्छी उड़ान उड़ रहा है। ड्रोन को मंगल ग्रह पर उड़ान भरने वाले पहले और पांच उड़ानों के लिए तैयार किया गया था।

ये भी पढ़े: बच्चों के कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, दिल काट कर निकाला फिर बलि के जरिये दी खौफनाक मौत

रोवर खोज रहा है जीवन

नासा (NASA) का पर्सीवरेंस रोवर मंगल ग्रह पर जीवन के संकेतों के नमूने खोजने में लगा है। वैज्ञानिक जानना चाहते हैं कि क्या प्राचीन समय में मंगल ग्रह पर जीवन था या नहीं। इसी से उन्हें यह भी पता लग सकेगा कि क्या यहां जीवन की संभावना है या नहीं। इस दौरान इंजेनिटी हेलीकॉप्टर पर्सीवरेंस के लिए एक टेस्ट स्काउट की तरह काम कर रहा है।