Hindi News

indianarrative

शाहबाज शरीफ के मंत्री को TTP की धमकी, कहा- 80 लाख दो वरना मार देंगे

Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Minister Atif Khan Gets Extortion Letter From TTP

TTP Extortion letter to Pak minister: पाकिस्तान ने जब आतंकवाद को जन्म देना शुरू किया था तब उसे अंदाजा नहीं था कि ये आतंकी एक दिन उसी के लिए नासूर बन बैठेंगे। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए आतंकवाद को जन्म दिया था। लेकिन, आज आलम यह है कि, यही आतंकी पाकिस्तान को दो टूकड़ों में बांटने पर लगे हुए हैं। पाकिस्तान में जमकर तबाही मचा रहे हैं। आए दिन ब्लास्ट कर रहे हैं। अब तो पाकिस्तान के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP Extortion letter to Pak minister) ने खैबर पख्तूनख्वा सूबे के एक कैबिनेट मंत्री आतिफ खान को फिरौती की धमकी दी है। आतंकवादियों ने आतिफ खा (TTP Extortion letter to Pak minister)न को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि वह तीन दिनों के भीतर 80 लाख रुपये का भुगतान करें या फिर मरने की तैयारी करें। यह चिट्ठी टीटीपी के डिवीजनल कमांडर ने जारी की है।

यह भी पढ़ें- Pakistan पर आतंकवाद का कब्जा, हालात 20 साल पहले वाले Afghanistan से भी बदतर- खुलासा

आतंकवादियों ने कहा 80 लाख के बदले बख्स देंगे जान
आतंकवादियों ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि आप जानते हैं कि हम कौन हैं और हम क्या चाहते हैं। हम आपको बहुत करीब से जानते हैं और हमारे पास आपका सारा डेटा और रिकॉर्ड है। आप टीटीपी मर्दन की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में हैं और आपकी बारी आ गई है। आपको मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट से बाहर निकलने के लिए हमारी मांग को पूरा करना होगा या आप अपनी जान गंवा देंगे। हमारी मांग 80 लाख रुपये की है। हम तीन दिनों के भीतर जवाब चाहते हैं। चंद दिनों पहले ही टीटीपी के आतंकवादियों ने गिलगित बाल्टिस्तान के एक मंत्री को अगवा कर लिया था। उन्होंने जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई के बाद मंत्री को छोड़ा था।

यह भी पढ़ें- कंगाल pakistan अब बाढ़ से हुआ बेहाल,नहीं मिली सूखी जमीन तो मुर्दों को कहां दफनाएं?

मंत्री बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता
खैबर पख्तूनख्वा के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री आतिफ खान ने आतंकवादियों की तरफ से धमकी भरी चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, इस तरह के फिरौती की चिट्ठियां सामान्य हैं। कुछ लोगों को यह मिला है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ चिट्ठी को शेयर किया था और अब कार्रवाई करने की जिम्मेदारी उन पर है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने कहा कि मंत्री आतिफ खान को मिले पत्र की जांच की जाएगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा सरकार जबरन वसूली को बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस किसी को भी ऐसा कोई पत्र या फोन आए, उसे पुलिस को सूचित करना चाहिए। कुछ अपराधी इन गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा की सरकार उनसे पूरी तरह निपटेगी।