Hindi News

indianarrative

शाह की चेतावनीः देश के मूड के साथ चले गुपकर गिरोह नहीं तो जनता डुबो देगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुपकर गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि या तो गुपकर गिरोह को राष्ट्रीय मूड के साथ चलना होगा या फिर लोग इसे डुबो देंगे। उन्होंने कई राजनीतिक दलों के गठबंधन को 'गुपकर गिरोह' करार दिया।

अमित शाह ने कहा, "भारतीय लोग अब राष्ट्रीय हित के खिलाफ अपवित्र ग्लोबल गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए या तो गुपकर गैंग को राष्ट्रीय मूड के साथ चलना होगा या फिर लोग इसे डुबो देंगे।"

दरअसल जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए प्रदेश की मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर एक गुपकर संगठन की घोषणा की थी। इस पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुपकर गिरोह (गैंग) चाहता है कि विदेशी सेना आकर जम्मू कश्मीर में हस्तक्षेप करे। इसके साथ ही उन्होंने गुपकर के लोगों पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "गुपकर गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप करे। गुपकर गैंग भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकर गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं? उन्हें भारत के लोगों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।"

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा, "कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है।"

गृह मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा, "जम्मू एवं कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा।".