Hindi News

indianarrative

G-20 SUMMIT से पहले सऊदी अरब ने भारत के गलत मैप वाला नोट वापस लिया

G-20 SUMMIT से पहले सऊदी अरब ने भारत के गलत मैप वाला नोट वापस लिया

G-20 SUMMIT: जी-20 सम्मेलन से पहले सऊदी अरब ने अपनी गलती सुधारते हुए भारत के गलत मैप बैंक नोट वापस ले लिया है। साथ ही सऊदी अरब इस नोट की छपाई भी नहीं करेगा। दरअसल सऊदी अरब ने 20 रियाल (सऊदी अरब की मुद्रा) का एक नोट छापा था (Saudi Arabia withdraws banknote with incorrect Indian map)। जिसपर दुनिया का नक्शा था। इस नक्शे में अविभाजित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया था। भारत की ओर से 28 अक्टूबर को मुद्दा उठाया गया था। इस बार जी-20 समिट की अध्यक्षता सऊदी अरब को करनी है। ऐसे में समिट से ठीक पहले सऊदी अरब ने डैमेज कंट्रोल करते हुए इस नोट को वापस ले लिया है और इसकी छपाई भी बंद कर दी है। दो दिवसीय जी-20 समिट 21 नवंबर से शुरू होगा। वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए इस बार जी-20 समिट वर्चुअल होगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे (PM MOdi to attend G-20 SUMMIT)। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

विवादित बैंक नोट में एक तरफ किंग सलमान और जी-20 सऊदी समिट का लोगो था, तो दूसरी तरफ जी-20 देशों को वैश्विक मैप था। मैप में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके), गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरे जम्मू-कश्मीर को अलग देश के रूप में दिखाया गया था।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा था, 'हमने सऊदी अधिकारियों के साथ भारतीय सीमाओं के गलत चित्रण का मामला उठाया था। रियाद के साथ ही नई दिल्ली में भी सऊदी के अधिकारियों से बात हुई। हमें सऊदी अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि उन्होंने इस मामले में हमारी चिंताओं को नोट किया है।'

 

 .