Hindi News

indianarrative

जी-20 समिट छोड़कर गोल्फ खेलने चले गए डोनाल्ड ट्रंप

जी-20 समिट छोड़कर गोल्फ खेलने चले गए डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Skips G-20 to Play Golf: दुनिया की 20 आर्थिक शक्तियों के समूह जी-20 का सम्मेलन 21 नवंबर शनिवार से शुरू हुआ। सऊदी अरब की अध्यक्षता में जी-20 समिट का आयोजन वर्चुअल हुआ (G-20 Virtual Summit 2020)। समिट में वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए नेताओं ने अपने विचार रखे। जी-20 वर्चुअल समिट को शुरू हुए कुछ ही मिनट हुए थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समिट को छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद खबर आई की वो गोल्फ खेल रहे हैं। बतौर राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप का ये आखिरी जी-20 समिट है (US President Donald Trump)।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार जी-20 समिट के शुरू होने के महज 13 मिनट बाद ट्रंप सम्मेलन को छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद वाशिंगटन डीसी के बाहर बने अपने गोल्फ क्लब में ट्रंप गोल्फ खेलते नजर आए। जी-20 समिट में एक ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे आदि नेताओं ने कोरोने से निपटने के लिए अपने विचार और तैयारियों को साझा किया। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस समिट में रहना जरूरी नहीं समझा।

रविवार को जी-20 समिट 2020 का आखिरी सत्र है। डोनाल्ड ट्रंप रविवार को समिट में शामिल होते हैं तो बतौर राष्ट्रपति वो आखिरी बार जी-20 में दिखेंगे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का प्रभाव वैश्विक स्तर पर काफी कम हो गया है। अमेरिका ने जो बाइडन को अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है।दुनिया के कई दिग्गज नेताओं ने बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बाधाई भी दे दी है।.