Hindi News

indianarrative

चीन से आया ये वीडियो देख दहल उठेगा कलेजा! लाशों से भरे कोल्ड स्टोरेज- कहीं जगह नहीं

China Covid-19 Situation

China Covid-19 Situation: चीन में एक दिन में तीन करोड़ 70 लाख कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शी जिनपिंग सरकार ने आधिकारिक आंकड़ों को जारी करने पर रोक लगा दी है। लेकिन, अलग-अलग सोर्स से कई तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं। जो बेहद ही डराने वाले हैं। चीन में कोरोना संक्रमण (China Covid-19 Situation) से होने वाली मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ गये हैं। चीन की पत्रकार जेनिफर जेंग ने दावा किया है कि, शनिवार को एक दिन में आठ हजार लोगों ने कोरोना संक्रमण (China Covid-19 Situation) से दम तोड़ा है। इससे पहले 21 दिसंबर को सबसे ज्यादा 10 हजार 700 लोगों की मौत हुई थी।

कोल्ड स्टोरेज भी लाशों से फुल
जिस तरह कोरोना मरीजों से चीन के अस्तपाल भरे हुए हैं उसी करह से अंतिम संस्कार के लिए भी लंबी-लबी कतारें लगी हुई हैं। लाशों को रखने तक की जगह नहीं बची है। बड़ी संख्या में कोल्ड स्टोरेज लाशों से भर गये हैं। युक्वैनिंग शहर के एक मीट कोल्ड स्टोरेज में सबसे ज्यादा 15 हजार लाशें रखी गईं हैं। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने कई शहरों में लाशों को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। कई बड़े-बड़े कंटेनर भी मंगाए गए हैं, जिनमें लाशों को रखा जा रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के लगभग हर शहर में हजारों मरीज रोज मिल रहे हैं। पूरे देश के आंकड़े देखें तो एक करोड़ से अधिक संक्रमितों की पहचान प्रतिदिन हो रही है। शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 3.70 करोड़ मरीजों की पहचान हुई थी। इसके पहले 20 दिसंबर को 3.69 करोड़ से अधिक मरीज पाए गए थे। एक दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच 24 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


अस्पतालों के स्टोर रूम से लेकर छत और गलियारे तक लाशों से भर गये
कोरोना के नये वैरिएंट से चीन में हर रोज आठस से दस हजार लोगों की मौत हो रही है। रविवार 25 दिसंबर को 24 घंटे के अंदर 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अकेले बीजिंग में आठ हजार लोगों की मौत हुई। इसके पहले 21 दिसंबर को सबसे ज्यादा 10 हजार 700 लोगों की मौत बीजिंग में हुई थी। चीन में मरने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ गई है कि लाशों को रखने के लिए जगह भी नहीं बची। सारे कब्रिस्तान व अंतिम संस्कार स्थलों पर तीन से पांच दिनों की वेटिंग चल रही है। लोग 24-24 घंटे लाशों को गाड़ियों में रखकर सड़क पर लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। हाल यह है कि, अस्पतालों के स्टोर रूम से लेकर छत और गलियारे तक लाशों से भर गये हैं।

यह भी पढ़ें- ICU तो क्या श्मशान तक में भारी भीड़… चीन में 20 लाख लोगों की होगी कोरोना से मौत!