पाकिस्तान (Pakistan) इस वक्त कई सारी समस्याओं का सामना कर रहा है। देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता हुई पड़ी है। मुल्क की जनता इस वक्त भारी महंगाई की मार झेल रही है, विश्व कर्ज बढ़ते जा रहा है। इसके साथ ही देश में भारी बिजली संकट का मुद्दा गहराया हुआ है। पाकिस्तान की आवाम कई घंटों बिना बिजली के काट रही है। वहीं अवाम को दो वक्त की रोटी खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है। TTP ने शुक्रवार शाम कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर धावा बोलने के बाद पाकिस्तान में और हमलों की चेतावनी दी है। TTP ने शनिवार को एक बयान में कहा है कि वह पुलिस पर आगे भी हमला जारी रखेगा।
न्यूज एजेंसी के अनुसार TTP ने जारी बयान में कहा, पुलिसकर्मियों को गुलाम सेना के साथ हमारे युद्ध से दूर रहना चाहिए, अन्यथा शीर्ष पुलिस अधिकारियों की सुरक्षित पनाहगाहों पर हमले जारी रहेंगे। बयान में आगे कहा गया है, ‘हम सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर चेतावनी देना चाहते हैं कि वे फर्जी मुठभेड़ों में निर्दोष कैदियों को शहीद करना बंद करें, अन्यथा भविष्य में होने वाले हमलों की तीव्रता और अधिक गंभीर होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सबसे घनी आबादी वाले शहर कराची में शुक्रवार को TTP के हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया था। इस हमले में TTP के पांच आतंकवादी और चार अन्य लोग मारे गए थे। कराची पुलिस प्रमुख कार्यालय पर शुक्रवार को शाम 7:10 बजे हमला किया गया था।
ये भी पढ़े: Pakistan के कट्टरपंथी मौलाना की शहबाज को 72 घण्टों की धमकी!
वहीं पिछले महीने पेशावर में एक पुलिस परिसर के अंदर मस्जिद में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया था। इस विस्फोट में 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जिसमें ज्यादातर पुलिस अधिकारी थे। इस घटना के बाद कुछ जूनियर रैंकों के पुलिसकर्मियों ने आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें सेना का काम करना पड़ रहा है।