<p id="content">जोरदार लिवाली से देश का <strong>शेयर बाजार</strong> बुधवार को गुलजार रहा। घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स बीते सत्र से 495 अंकों की उछाल के साथ 46,100 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 136 अंकों की तेजी के साथ 13,529 पर ठहरा। इससे पहले सेंसेक्स कारोबार के दौरान 46,164.10 तक उछला जोकि सर्वाधिक उंचा स्तर है और निफ्टी भी 13,548.90 तक चढ़ा।</p>
बाजार के जानकार बताते हैं कि <strong>कोरोना वैक्सीन</strong> की प्रगति और अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीदों से विदेशी बाजारों में भी तेजी का माहौल बना हुआ है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है। <a href="https://hindi.indianarrative.com/economy/stock-market-market-trend-strong-sensex-rises-347-points-20808.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">घरेलू शेयर बाजार</a> में प्रमुख संवेदी सूचकांक रोज बुलंदियों को छू रहे हैं।
सेंसेक्स बीते सत्र से 494.99 अंकों यानी 1.09 फीसद की तेजी के साथ 46,103.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 136.15 अंकों यानी 1.02 फीसद की तेजी के साथ 13,529.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 282.53 अंकों की बढ़त के साथ 45,891.04 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,164.10 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 45,792.01 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 65.15 अंकों की बढ़त के साथ 13,458.10 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,548.90 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 13,449.60 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 70.89 अंकों यानी 0.40 फीसद की तेजी के साथ 17,596.17 पर बंद हुआ और निफ्टी 85.84 अंकों यानी 0.49 फीसद की तेजी के साथ 17,577.45 पर ठहरा।
<h3>बीएसई के 20 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए</h3>
बीएसई के 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 10 शेयरों में गिरावट रही। सबसे तेजी वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (3.27 फीसद), कोटक बैंक (2.67 फीसद), एसिक्स बैंक (2.19 फीसद), एचडीएफसी बैंक (2.15 फीसद) और इन्फोसिस (1.85 फीसद) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (1.29 फीसद), टाटा स्टील (0.79 फीसद), मारुति (0.70 फीसद), बजाज ऑटो (0.61 फीसद) और एसबीआईएन (0.59 फीसद) शामिल रहे। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (1.47 फीसद), एनर्जी (1.46 फीसद), रियल्टी (1.39 फीसद), वित्त (1.04 फीसद) और आईटी (1.03 फीसद) शामिल रहे। जबकि पावर (0.25 फीसद) और आधारभूत सामग्री (0.13 फीसद) गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई पर कुल 3454 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1905 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,350 शेयरों में गिरावट रही। सत्र के आखिर में 199 शेयर सपाट बंद हुए।.