Hindi News

indianarrative

एक्टिंग छोड़ IT Start Ups की ओर दौड़े माया नगरी के बेताज बादशाह!

एक्टिंग छोड़ IT Start Ups की ओर दौड़े माया नगरी के बेताज बादशाह!

मुंबई की माया नगरी यानी बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर-एक्ट्रेस अब पैसा कमाने के लिए आईटी कंपनियों में पैसा लगा रहे हैं। जमाने भर की शौहरत और दौलत कमाने के बाद सिल्वर स्क्रीन के बादशाहों को भी एहसास हो चुका है कि आने वाला कल आईटी का है। चकाचौंध से भरी दुनिया के ये लोग भी अपने सुनहरे कल के लिए आईटी इंडस्ट्रीज की शरण में पहुंच चुके हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मिलेनियम मेगा स्टार और बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सिंगापुर की स्टार्ट अप कंपनी Ziddu.com के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है। Ziddu.com अपने यूजर्स को क्लाउड बेस्ड वेब होस्टिंग की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाती है।

अपने जमाने की मिस इंडिया प्रियंका चौपड़ा ने भी अमेरिका की डेटिंग एप बम्बल (Bumble) में निवेश किया है। इसके अलावा बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित और खिलाड़ी कुमार ने हेल्थकेयर स्टार्ट अप गोक्वी (GOQii) साझेदारी कर ली है।

इसके अलावा हिंदी सिनेमा के जरिए दर्शको को एलियन (जादू) से मिलवाने वाले ऋतिक रोशन ने तो 2013 में ही फिटनेस ब्रैंड एचआरएक्स (HRX) शुरू कर दिया था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ इन्ही हस्तियों ने आईटी की तरफ कदम बढ़ाए हैं, इनके अलावा दीपिकी पादुकोण तथा कई अन्य भी आईटी क्षेत्र में हाथ आजमा रहे हैं।.