<strong>अमित शाह का बंगाल दौराः </strong>मिशन बंगाल के तहत गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। बंगाल पहुंचने पर गृह मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा गया। अमित शाह का बंगाल दौरा रामकृष्ण आश्रम से शुरू हुआ। आश्रम में उन्होंने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह के बंगाल दौरे से राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि टीएमसी के कई नेता शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी के 10 बड़े नेता शामिल होने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। इनमें शुभेंदु अधिकारी समेत कई अन्य बड़े नेता के नाम हैं।
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Had the profound fortune of spending time at the Ramakrishna Mission & pay tributes to Swami Vivekananda ji. He was a great son of Mother India who devoted his life to National Resurgence. May his ideals continue to inspire us to transform India into a land of enlightened wisdom. <a href="https://t.co/8dJCjiLPot">pic.twitter.com/8dJCjiLPot</a></p>
— Amit Shah (@AmitShah) <a href="https://twitter.com/AmitShah/status/1340178588838940674?ref_src=twsrc%5Etfw">December 19, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<strong>स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि</strong>
बंगाल दौरे के पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह साढ़े 10 बजे के करीब कोलकाता के रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दोनों महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया। अपने कार्यक्रम के मुताबिक, शाह इसके बाद मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पश्चिमी मिदनापुर के बेलिजुरी गांव में एक किसान परिवार के घर लंच के लिए जाएंगे।
<strong>ममता के कई नेता छोड़ सकते हैं टीएमसी का साथ </strong>
कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। शाह शनिवार को दोपहर में मेदिनापुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
<b>जानें अमित शाह का पूरा कार्यक्रम</b>
– शनिवार सुबह कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की।
– इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लिए रवाना होंगे।
– दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मेदिनीपुर स्थित प्रसिद्ध मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
– इसके बाद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
– दोपहर सवा एक बजे गृह मंत्री देवी महामाया मंदिर में पूजन करेंगे।
– शाह मेदिनीपुर के कॉलेज मैदान में सभा भी करेंगे, जिसमें सुवेंदु अधिकारी समेत कई तृणमूल कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की खबर है।
यह वही मैदान है, जहां गत 7 दिसंबर को ममता बनर्जी ने चुनावी अभियान का आगाज किया था। उधर, सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी दिल्ली चले गए। कयास लगाए जा रहे हैं, शुभेंदु उनके साथ ही मेदिनीपुर पहुंचेंगे।
<strong>रविवार को करेंगे रोड शो</strong>
रविवार को अमित शाह वीरभूम जिले के बोलपुर स्थित शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां रवींद्रभवन में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वहां पत्रकारों से चर्चा के बाद विश्व भारती विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे। श्यामबाटी में लोक गायक (बाउल) परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद वह हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे।
.