केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टीचरों से वेबिनार के जरिए संवाद किया। बातचीत के मुख्य बिंदु सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं थीं। इसको लेकर शिक्षा मंत्री का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के बाद आयोजित हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) की तारीखों का ऐलान फरवरी बाद किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के इस फैसला का शिक्षकों और छात्रों ने स्वागत किया है। क्योंकि छात्र, पैरेंट्स और शिक्षक भी यही चाहते थे कि परीक्षा फरवरी की बजाय मार्च या अप्रैल में आयोजित हो। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सीबीएसई 10वीं और 12वीं (CBSE Board Exam 2021) के स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं। जिसकी वजह से कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं। हालांकि दुर्गम क्षेत्रों के छात्र ऑनलाइन कक्षाओं ने नहीं जुड़ पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आचार्य देवो भव: Interacting with teachers on upcoming board exams. #EducationMinisterGoesLive @EduMinOfIndia @SanjayDhotreMP @PIB_India @MIB_India @DDNewslive https://t.co/SSNzSkkV4f
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ( Modi Ka Parivar) (@DrRPNishank) December 22, 2020
वहीं, स्कूलों के नहीं खुलने की वजह से प्रैक्टिकल क्लासेज भी नहीं हुई है, जिसकी वजह से प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी जनवरी में आयोजित करा पाना संभव है। बता दें कि पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की गईं थी।
<h3>क्या प्री-बोर्ड परीक्षा ली जाएगी?</h3>
एक शिक्षक ने पूछा कि बच्चे नए पैटर्न से वाकिफ हो सकें, इसके लिए क्या कुछ समय के लिए स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि 'परीक्षाएं फरवरी तक स्थगित हो चुकी हैं। ऐसे में दो महीने का अतिरिक्त समय पहले ही मिल चुका है। इस समय का सदुपयोग कर बच्चों को नये पैटर्न से वाकिफ कराया जा सकता है। इसके लिए प्री-बोर्ड की जरूरत नहीं है।.