पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक्सीडेंट हुआ है। मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में अजहरुद्दीन बाल बाल बच गए। लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हादसा हुआ। पूर्व क्रिकेटर परिवार सहित रणथंभौर आ रहे थे। अजहरुद्दीन के साथ आ रहे परिजनों को हल्की चोट लगी है। दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन समेत सभी को होटल पहुंचाया गया।
Good evening everyone. Thank you for all your messages. I had a minor accident today and I am well and safe by the grace of allah. Thanks for all the concern.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) December 30, 2020
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कहा, सभी को गुड इवनिंग। मैसेज के लिए सभी को थैंक्यू। आज छोटी दुर्घटना हुई और अल्लाह की कृपा से मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। सभी को धन्यवाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष हैं। अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं।.