Hindi News

indianarrative

H5N1: एमपी-राजस्थान-हिमाचल में बर्ड फ्लू संकट गहराया, केरल में राजकीय आपदा घोषित

H5N1: एमपी-राजस्थान-हिमाचल में बर्ड फ्लू संकट गहराया, केरल में राजकीय आपदा घोषित

देश को अभी कोरोना से मुक्ति मिली नहीं है कि बर्ड फ्लू का संकट गहराने लगा है। देश के कई राज्यों से पक्षियों  की मौत की खबर आ रही है है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और केरल में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। केरल में बर्ड फ्लू को राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है।

राजस्‍थान, केरल समेत कई और राज्‍यों को एवियंस इंफ्लूएंजा ने अपने चंगुल में ले लिया है। इस संक्रमण के कारण अब तक कई पक्षियों की मौत हो चुकी है। हिमाचल के कई हिस्‍सों में इस संक्रमण के कारण प्रवासी पक्षियों के मरने की पुष्‍टि की गई है।

केरल के अलाप्‍पुझा जिले के कुट्टानाड इलाका स्‍थित चार पंचायतों नेडुमुडी, थाकाझी, पल्‍लीप्‍पड और कारुवत्‍ता में बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं। राज्‍य की पिनाराई विजयन सरकार ने मंगलवार को राज्‍य में आपदा घोषित कर दिया। अलाप्‍पुझा जिला कलेक्‍टर ने इलाके में मीट, अंडे और पालतू पक्षियों के व्‍यापार, कारोबार और इसके इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी है।

मध्‍यप्रदेश के जिलों में वायरस संक्रमण के कारण अब तक करीब 400 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इंदौर, मंदसौर और रतलाम में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। हिमाचल के कांगड़ा जिले में पोंग डैम झील में बर्ड फ्लू के कारण 2000 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। इन पक्षियों में एवियन इंफ्लूएंजा यानी कि बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।.