Hindi News

indianarrative

महाराष्ट्रः भण्डारा के जिला अस्पताल में आग 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत!

महाराष्ट्रः भण्डारा के जिला अस्पताल में आग 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत!

भंडारा के जिला सिविल अस्पताल (Bhandara Civil Hospital) के चिल्ड्रेन वार्ड में शनिवार को तड़के आग लगने के कारण करीब 10 नवजातों की मौत की जानकारी सामने आई है। महाराष्ट्र सरकार ने अस्पताल का फायर ऑडिट और दिल दहला देने वाली घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र की उच्च स्तरीय जांच के आदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जारी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और जिला अधिकारियों से इस मामले पर चर्चा की और कहा कि जो भी जिम्मेदार पाए जाते हैं उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में देर रात 2 बजे आग लगी, जिससे भारी भगदड़ मच गई। आग लगने के कारण घने धुएं में जहां 10 शिशुओं ने दम तोड़ दिया, वहीं 6 अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और भंडारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।.