Hindi News

indianarrative

छूट गयी शटल बस,उठाया मौक़े का फ़ायदा, महिंद्रा, अंबानी ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के साथ किया यादगार सफ़र

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर अपने "वाशिंगटन में बिताये गये पल" को शेयर किया (फ़ोटो: सौजन्य: @ anandmahindra)

पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में भारत-अमेरिका हाई-टेक हैंडशेक मीटिंग के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर अपने “वाशिंगटन में बिताये गये पल” को साझा किया है।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और 3rdiTech के सह-संस्थापक वृंदा कपूर को अगले लंच कार्यक्रम में शामिल होना था,लेकिन ये तीनों समूह शटल से चूक गए, क्योंकि वे इस दौरान अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ बात कर रहे थे। इसके बाद इन्होंने उबर कैब बुलाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच अप्रत्याशित रूप से उनकी मुलाक़ात नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स से हो गयी, जो कि उसी कार्यक्रम में मौजूद थीं। महिंद्रा ने उनसे एक सेल्फ़ी के लिए अनुरोध किया और उसके बाद हुई दोस्ती में उन्होंने अंतरिक्ष यात्री के साथ यात्रा करने का फ़ैसला कर लिया !

महिंद्रा ने लिखा, “मुझे लगता है कि इसे वे ‘वाशिंगटन मोमेंट’ कहना चाहेंगे। कल टेक हैंडशेक मीटिंग के बाद मुकेश अंबानी, वृंदा कपूर और मैं वाणिज्य सचिव के साथ बातचीत जारी रख रहे थे और अगले लंच कार्यक्रम के लिए समूह शटल बस से हम चूक गए। हम एक उबर को कॉल करने की कोशिश कर रहे थे,तभी  हम सेल्फ़ी के लिए नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स @Astro_Suni के पास पहुंचे और हमने यह भी पूछा कि क्या हम उबर के बजाय उनके अंतरिक्ष शटल पर यात्रा कर सकते हैं।”