Hindi News

indianarrative

कश्मीर घाटी में खुला हॉलमार्किंग का पहला सेंटर

कश्मीर घाटी में खुला हॉलमार्किंग का पहला सेंटर

कश्मीर घाटी में सोने की जांच और हॉलमार्किंग का पहला सेंटर बनकर तैयार है जो आज से काम करना शुरू कर रहा है। ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (BIS)ने कश्मीर हॉलमार्किंग सेंटर (KHC) को स्वीकृति प्रदान की है। यह सेंटर सोने को लेकर सर्टिफिकेट प्रदान करेगा औऱ उसकी गुणवत्ता की जाच करेगा। KHC कश्मीर घाटी में अपने तरह का पहला सेंटर होने के साथ जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में चौथा सेंटर है।

केंद्रशासित प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे सीड कैपिटल फंड स्कीम के जरिए इसे राशि मुहैया कराया जा रहा है। इस केंद्र को जम्मू और कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (JKEDI) द्वारा धनराशि मुहैया किया गया है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सरकार (MSME) और भारतीय अंशांकन सेवा और विश्लेषणात्मक उपकरणों ने हॉलमार्किंग के लिए केंद्र को मान्यता दी है।

<strong>वहीं, लैब के क्वालिटी मैनेजर जुनैद असलम का कहना है कि JKED ने हमारे विचार को समर्थन प्रदान किया जो ग्राहक औऱ ज्वेलरी इंडस्ट्री दोनों को फायदा पहुंचाएगा। हमें सूक्ष्म और लघु उद्योग के लोगों द्वारा भी समर्थन दिया गया। हमें जो गाइडलाइन और सुझाव दिए गए हैं उसी के आधार पर लैब को तैयार किया गया है।</strong>

इस सेंटर के बनने से ग्राहक और सुनारों को बहुत फायदा होने वाला है। क्योंकि लोगों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऑरिजिनल सोना मिलेगा। इस कारण यहां स्वर्ण उद्योग काफी उन्नती करेगा। तकनीशियन बिस्मा भट ने कहा, हम निगरानी करते हैं कि कितने सोने के नमूने हमारी प्रयोगशाला में आए, कितने परीक्षण किए गए और वापस आए। हमें अलग-अलग आकार में सोना मिलता हैं और फिर उसके अनुसार नमूने लिया जाता है। इसके बाद में, रासायनिक परीक्षण की प्रक्रिया होती है, जिसमें लगभग 6 से 8 घंटे लगते हैं।.