दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से स्कूल खोले जाने का फैसला ले लिया है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि दिल्ली की जिला अदालतों में भी 18 जनवरी से काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली बार की बीते दिनों हुई बैठक में सर्व सम्मति से यह फैसला लिया गया कि कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है तो अब अदालतों में भी रेग्युलर काम शुरू हो जाना चाहिए।
केजरीवाल सरकार ने फिलहाल कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने की परमिशन दे दी है। बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकारी और प्राइवेट स्कूल केवल कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं। हालांकि इसके लिए पेरेंट्स की परमिशन जरूरी होगी। एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी किया गया है जिसका पालन सभी स्कूलों को करना होगा। कौन से बच्चे स्कूल आ रहे हैं, इसका रिकॉर्ड रखना होगा मगर इसे अटेंडेंस के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा सीबीएसई ने भी नॉटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार कक्षा 12 के प्रैक्टिकल्स-प्रॉजेक्ट्स और इंटरनल असेंसमेंट्स 1 मार्च 2021 को और थियोरी एग्जाम के आखिरी दिन तक होंगे। प्री-बोर्ड एग्जाम 20 मार्च से 15 अप्रैल के बीच कराए जा सकते हैं। इंटरनल ग्रेड्स का असेसमेंट भी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत से पहले हो जाएंगे
इसी तरह कक्षा 10 के लिए पीरियोडिक असेसमेंट फरवरी के दूसरे हफ्ते में तथा पीरियोडिक असेसमेंट (2) मार्च के दूसरे हफ्ते में करा सकते हैं। प्री-बोर्ड एग्जाम 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच कराए जा सकते हैं। प्री-बोर्ड एग्जाम के मार्क्स तीसरे पीरियॉडिक असेसमेंट में मान्य होंगे।.