Hindi News

indianarrative

Cleaning Tips: बाथरूम के कोनो में जम गई है चिकनाहट? इन टिप्स से हो जाएगी एकदम साफ़

Cleaning Tips: बाथरूम और टाइल्स की सफाई घर के रखरखाव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बाथरूम की सफाई का हाइजीन से भी बहुत बड़ा संबंध है। ऐसे में आप अपने बाथरूम और उसके टाइल्स की क्लीनिंग के लिए अपने घर में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाथरूम की सफाई में आपके घर के किचन में मौजूद कई चीजें बहुत इफेक्टिव हैं और एक सफाई एजेंट के तौर पर काम करती हैं। ज्यादा गंदे बाथरूम की टाइल्स को साफ करने के लिए आप स्टीम क्लीनर, ब्लीच या अमोनिया जैसे केमिकल क्लीनिंग एजेंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं बाथरूम और टाइल्स क्लीनिंग के कुछ टिप्स।

नींबू

यदि आप बाथरूम के टाइल्स को साफ करने के लिए घरेलू उपायों को तलाश रहे हैं, तो नींबू से सफाई का यह तरीका आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए 2 चम्मच नींबू के रस को 2 कप गर्म पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसे फर्श पर अच्छी तरह से स्प्रे करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर फर्श को कपड़े या स्क्रब से रगड़ने के बाद साफ पानी से धोकर सूखने के लिए कुछ देर के लिए छोड़ दें। आप पाएंगे की फर्श से सारी फिसलन गायब हो गयी है।

ब्लीच

बाथरूम की गंदी टाइल्स साफ करने के लिए पानी और ब्लीच मिलाएं। ब्लीच और पानी को 1:3 के अनुपात में मिलाने से टाइल-सफाई का एक इफेक्टिव तरीका है। उदाहरण के लिए, आप 15 बड़े चम्मच पानी में पांच बड़े चम्मच ब्लीच मिला सकते हैं। इस घोल से एक स्प्रे बोतल भरें और इसे उस बाथरूम की टाइल पर स्प्रे करें जिसे आप साफ करना चाहते हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा क्लीनर का इस्तेमाल करें. ½ कप बेकिंग सोडा, एक चम्मच लिक्विड डिश सोप और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं। मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें। इस मिश्रण को बाथरूम की टाइल्स पर स्प्रे करें जिन्हें आप साफ करना चाहते हैं। 10 मिनट तक रहने दें फिर एक वेट स्पंज या कपड़े से टाइलों को पोंछ लें।

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर में भर जाते हैं बरसाती कीड़े-मकोड़े? किचन में रखी इस चीज से तुरंत करें भगाने के उपाय