Hindi News

indianarrative

कल से कोरोना पर 'प्रहार' की तैयारी! दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

कल से कोरोना पर 'प्रहार' की तैयारी! दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रहार कल से शुरू हो जाएगा यानी कल से देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने शुक्रवार को कहा की यह कदम संभवतया कोविड-19 के अंत की शुरुआत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 146वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि यद्यपि टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है लेकिन लोगों को संक्रमण से बचाव के तरीकों में ढिलाई नहीं देनी चाहिए और नियमों का पालन करते रहना चाहिए।

वहीं, हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना पर प्रहार की तैयारी! उन्होंने आगे लिखा कि कोविड19 कंट्रोल रूम का दौरा कर मैंने <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/corona-vaccination-drive-to-strat-from-16-th-january-23497.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कोरोना टीकाकरण अभियान</a> से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। कल से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण का अभियान एक नई ऊर्जा के साथ भारत में शुरू होने जा रहा है। भरोसा रखिए, भारत की जीत निश्चित है!

https://twitter.com/drharshvardhan/status/1350051887345709061

वहीं, मौसम विज्ञान विभाग का दौरा करने के दौरान वर्धन ने  कहा,  कल एक अहम दिन है….कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का यह अंतिम चरण है। मैं तो कहता हूं कि यह संभवतया कोविड के अंत की शुरुआत है, जो कल से प्रारंभ होने जा रही है। आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी 16जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। इसे विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान कहा जा रहा है, जो पूरे देश में शुरू होने जा रहा है और इसके इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।.