Hindi News

indianarrative

समुद्र में जासूसी करते रंगे हाथों पकड़ा गया चीन! हिंद महासागर में थी कब्जे की तैयारी

chinese-spy-vessel-caught

चीन हर संभव काम कर रहा है जो उसके विस्तारवादी नीतियों को आगे बढ़ाए। हाल ही में एक जानकारी मिली है कि चीन दक्षिण चीन सागर पर कब्जे के बाद हिंद महासगार पर कब्जे के लिए व्यापक रणनीति के तहत जासूसी का सहारा ले रहा है। उसके पैतरे ऐसे हैं कि किसी को उसके कदमों की भनक तक न लगे। आपको बता दें कि चीन पिछले दो साल से अपने खुफिया सर्वे जहाज की मदद से भारत की नाक के नीचे जासूसी करने में व्‍यस्‍त है। जासूसी करने के दौरान चीनी जहाज अपने निगरानी उपकरणों को बंद कर देता है ताकि वह भारत या किसी अन्‍य देश की नजर में न आ सके। ड्रैगन की इस करतूत का खुलासा उस समय हुआ जब इंडोनेशिया के अधिकारियों ने हाल ही में चीन के इस सर्वे जहाज को अपने देश की समुद्री सीमा के पास पकड़ा।