देश में कोरोना वैक्सीन अभियान के पहले चरण में फ्रंट वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। अब जो नई खबर आ रही है। इसके अनुसार, दूसरे चरण में पीएम मोदी को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे फेज में ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है तब से आम लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए पीएम और सीएम समेत देश के तमाम जन प्रतिनिधियों को वैक्सीन लगवाने की बात कही जा रही थी। दरअसल, कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में उन सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है जिनकी उम्र 50साल के ऊपर है। ऐसे में सभी मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक जिनकी उम्र 50साल से अधिक है,उनको दूसरे चरण के दौरान कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि, कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में ज्यादातर नेताओं को कोरोना की वैक्सीन लग जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे चरण के लिए जो आयु वर्ग निर्धारित किया गया है उसमें देश के 75फीसद सांसद, भारत सरकार के 95फीसद से ज्यादा कैबिनेट मंत्री, 76फीसद से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री और करीब 82फीसद राज्य मंत्री कवर हो सकते हैं।
अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 7,86,842लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। बुधवार को 1,12,007लोगों को वैक्सीन दी गई। सबसे ज्यादा 36,211हेल्थ वर्कर्स को कर्नाटक में टीका लगाया गया। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 22,548, महाराष्ट्र में 16,261लोगों को पहली डोज दी गई।
एक्टिव केस 2 लाख से भी कम
कोराना संक्रमण के नए मामलों में कमी बरकरार है। करीब छह महीने बाद एक्टिव केस अब दो लाख से कम पर आ गए हैं। पिछले साल 11 अक्टूबर को ऐसे मामलों की संख्या 8,67,496 थी। यह अब 1,92,308 पर आ गई है। सरकार का कहना है कि लोगों में जागरूकता बढ़ने और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने से नए केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 15,223 नए केस सामने आए और 151 लोगों की जान पर कोरोना भारी पड़ा।