Hindi News

indianarrative

Cleaning Hacks: घर पर है वेलवेट सोफे तो भूल कर भी न करे इस तरह साफ़, जानें सफाई का सही तरीक़ा

Cleaning Hacks: सोफे का इस्तेमाल बेड से ज़्यादा होता है। लोग लिविंग में रूम में टीवी देखते हुए कुछ खाने पसंद करते हैं। ऐसे में सोफे के ज़्यादा इस्तेमाल से घर का सोफा गंदा हो जाता है। ख़ास कर के मखमल के सोफे लोग घर में रखना पसंद करते हैं। यह आराम दायक होने के साथ साथ खूबसूरत भी लगते हैं। लेकिन कई सालों से घर में वेलवेट सोफा होने के बावजूद लोगो को उसको साफ़ करने का सही तरीक़ा नहीं पता है। आइये आज हम आपको इसका बिलकुल सही तरीक़ा बताते हैं।

ऐसे हटाएं दाग धब्बे

यदि मखमल सोफे पर गलती से चाय, कॉफी, जूस या वाइन गिर जाए तो तुरंत इसे टिश्यू से एब्जॉर्ब करने की कोशिश करें। इसके बाद दाग को हटाने के लिए एक बाउल में पानी और डिश लिक्विड का घोल तैयार करें और एक साफ सफेद कपड़े या मुलायम ब्रश की सहायता से इसे साफ कर दें।

वैक्यूम क्लीनर

मखमल के सोफे पर धूल बहुत आसानी से जम जाता है। इसे कपड़े से झाड़कर हटाना बहुत मुश्किल है, इसलिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। यदि घर में पालतू जानवर है, जिनके बाल सोफे पर लग जाते हैं, तो इसे हटाने के लिए लिंट रोलर यूज कर सकते हैं।

भूल कर भी न करे इस तरह साफ़

रेगुलर वैक्यूम ना करना
पानी से सफाई के बाद अच्छे से ना सुखाना
​धूप में सुखाना​
दाग लगने पर तुरंत साफ ना करना
गीले सोफे को बिना सुखाए क्लीन करना
हार्ड केमिकल प्रोडक्ट से सफाई

यह भी पढ़ें: Cleaning Hacks: बेसिन हो गया है रंग से बदरंग? किचन की इन चीज़ों को इस्तेमाल कर पाएं नई चमक