Cleaning Hacks: वॉश बेसिन का हमेशा उपयोग किया जाता है। यही वजह है कि यह जल्दी गंदे भी हो जाते हैं, नियमित सफाई नहीं होने की वजह से यह काले या फिर पीले पड़ जाते हैं। गंदा बेसिन इस्तेमाल करने का मन नहीं करता। ज़्यादातर घरों में वॉश बेसिन हल्के कलर के लगाये जाते हैं, जिसमें गंदगी कुछ दिन में ही नज़र आने लगती है। ऐसे में इसकी चमक को नए जैसा बनाए रखने के लिए आप यहां बताए गए घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।
नींबू और विनेगर
नींबू और विनेगर को मिलाकर बेसिन पर लगाने से जंग जैसे जिद्दी दाग भी मिनट भर में गायब हो जाते हैं। ऐसे में यह आपके गंदे वॉश बेसिन को नए जैसा चमकाने के लिए बेस्ट विकल्प होता है। इसके लिए नींबू और विनेगर को एक कटोरी में अच्छे से मिला लें। फिर एक ब्रश की सहायता से इसे पूरे बेसिन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब एक साफ कपड़े से पोंछने के बाद इसे पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आप इसे प्रक्रिया के लिए दो-तीन बार दोहरा सकते हैं।
बेकिंग पाउडर
यदि बेसिन अब पहले की तरह साफ और चमकदार नहीं दिखाई पड़ रहा है, तो इसकी सफाई के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही सस्ता पर प्रभावी क्लीनिंग एजेंट होता है। ऐसे में हफ्ते में एक बार बेकिंग सोडा से बेसिन की सफाई करके आप इसे लंबे समय तक साफ रख सकते हैं। इसके लिए पानी के साथ बेकिंग सोडा को मिलाकर घोल बनाए और इसे 10 मिनट के लिए बेसिन में लगाकर छोड़ दें। अब हल्का स्क्रब करते हुए इसे पानी से धोकर साफ कर लें।
ब्लीचिंग लिक्विड
कई दिनों तक बेसिन को साफ नहीं करने से यह पीला पड़ जाता है, जिसकी वजह से यह काफ़ी गंदा लगता है। इसके लिए आपको कैमिकल ब्लीच इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं बल्कि सिंथेटिक केमिकल ब्लीच का प्रयोग कर सकती हैं। इसका उपयोग आपवॉश बेसिनमें करें जिससे वह तुरंत साफ हो जाएगा। इसके अलावा बेसिन से ख़ुशबू भी आएगी।
यह भी पढ़ें: Cleaning Hacks: बिना धोए भी चमकेंगे घर के हैवी पर्दे, बस अपनाएं यह टिप्स और ट्रिक्स