Hindi News

indianarrative

Cleaning Hacks: बिना धोए भी चमकेंगे घर के हैवी पर्दे, बस अपनाएं यह टिप्स और ट्रिक्स

Cleaning Hacks: घर के दरवाजों और खिड़कियों पर टंगे पर्दे नियमित रूप से न धुलने के कारण गंदे और दागदार हो जाते हैं। अगर आप पर्दों को उतारे और धोए बिना चमकाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए टिप्‍स फॉलो करें। पर्दे हमारे होम डेकोरेशन का अहम हिस्‍सा हैं। इनसे न केवल घर की खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि बाहर से आने वाली धूल और मिट्टी से भी घर बचा रहता है। पर्दे जितने भारी और अच्‍छी क्‍वालिटी के होंगे, आपका घर धूल मिट्टी से उतना ही ज़्यादा सुरक्षित रहेगा। लेकिन इन्‍हें भी कुशन कवर, टेबल कवर, बेडशीट की तरह समय-समय पर साफ करना जरूरी है।

वैक्यूम क्लीनर

वैसे तो वैक्यूम क्लीनर सोफा और रग को साफ करने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन पर्दों की सफाई के लिए भी यह एक बेहतरीन उपकरण है। वैक्यूम क्लीनर से पर्दे हाथ की सफाई से ज्यादा साफ दिखते हैं। बस इसे इस्तेमाल करने से पहले अपने परदे क्लिनिंग इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ लें।

स्‍टीम क्‍लीनर का यूज करें

आप स्टीम क्लीनर की मदद से पर्दे पर लगे दागों (Cleaning Hacks) को हटा सकती हैं। यह पर्दे से दाग और गंदगी को साफ करने का प्रभावी तरीका है। इसके लिए स्‍टीम कलीनर को हमेशा जेंटल सेटिंग पर रखना चाहिए।

स्‍प्रे का इस्तेमाल करें

लंबे समय तक टंगे रहने से पर्दों पर धूल जम जाती है और इनमें से बदबू भी आने लगती है। अगर आप चाहते हैं कि पर्दा खुशबू दें, तो इन पर स्प्रे डालें। पर्दे से अच्‍छी खुशबू आने लगेगी।

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: क्या आपकी नई ड्रेस पर लग गया है दूसरे कपड़ों का रंग, तो इन आसान तरीकों से करें रिमूव