Hindi News

indianarrative

जब पर्थ में कहर बनकर टूटा था 7 फीट का गेंदबाज, 32 गेंद , 7 विकट और ऑस्ट्रेलिया तहस-नहस

एंब्रोस ने 32 गेंदों में मात्र 1 रन देकर 7 विकट लिए

वेस्टइंडीज की टीम का एक दौर में वर्ल्ड क्रिकेट पर धाक हुआ करता था। वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड चैंपियन हुआ करती थी। खास कर के तेज गेंदबाज तो ऐसे हुआ करते थे कि सामने वाली टीम खौफ खाती थी। उस दौर में ऑस्ट्र्रेलिया क्रिकेट टीम भी अपने शबाब पर थी, लेकिन उसके घर में जा कर वेस्टइंडीज के एक तेज गेंदबाज ने ऐसा कहर बपराया की सारी दुनिया हैरान रह गई। मैदान था पर्थ का और अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की सिट्टी पिट्टी गुम करने वाले तेज गेंदबाज थे करीब सात फीट के कर्टली एंब्रोस। साल 1993 में एलन बॉर्डर की कप्‍तानी वाली टीम को नेस्‍तनाबूद करने की इस कहानी का हिस्‍सा बनना आज इसलिए जरूरी है क्‍योंकि आज ही के दिन इस मैच की शुरुआत हुई थी।

ये मैच 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेला गया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद ये सोचकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी कि बल्‍लेबाज कोई करिश्‍मा कर देंगे। लेकिन आगे जो कुछ भी हुआ वो तो किसी ने नहीं सोचा था। हालांकि टीम को पहला झटका 27 रन पर लगा, लेकिन उसके बाद दो विकेट पर स्‍कोर 85 रन हो गया। यहां तक सब सही नजर आ रहा था। ये दोनों विकेट जस्टिन लैंगर और स्‍टीव वॉ के थे। मगर इसके बाद एंब्रोस जैसे तबाही मचाने पर उतारू हो गए। 6.8 फीट के एंब्रोस जब पर्थ की पिच पर गेंद पटकते तो मेजबान बल्‍लेबाजों की घिग्‍गी बंध जाती।

ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम दो विकेट पर 85 रन के बाद 119 रनों पर निपट गई। यानी 34 रनों पर टीम के आठ बल्‍लेबाज आउट हो गए। कमाल की बात तो ये रही कि इन आठ में से अकेले एंब्रोस ने 32 गेंदों में सिर्फ 1 रन देकर सात बल्‍लेबाजों का शिकार किया। एंब्रोस ने पहली पारी में 18 ओवर में 25 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। वेस्‍टइंडीज ने पहली पारी में 322 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया पर पहली पारी में 203 रनों की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी के प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया से बहुत उम्‍मीदें बची नहीं थी और हुआ भी ऐसा ही। मेजबान टीम दूसरी पारी में 178 रन ही बना सकी और ये मैच पारी व 25 रन से हार गई। इस बार एंब्रोस भले ही दो विकेट ले सके, लेकिन कहर बरपाने का जिम्‍मा इयान बिशप ने लिया। बिशप ने 6 विकेट लिए। मैच तीसरे दिन लंच से पहले ही खत्‍म हो गया।