Hindi News

indianarrative

भारत के इन दो दुश्मन ने शुरू किया युद्ध का अभ्यास, जमीन से लेकर हवा में बढ़ेगी

पाकिस्तान चीन संयुक्त हवाई अभ्यास भारत

चीन (China) वो मुल्क है जो अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। जहां उसे फायदा दिखता है वहां वो हर एक जाल बिछाने की कोशिश करता है। उसके चक्कर में कई देश बर्बाद हो चुके हैं। दुनिया में चीन की कुछ देशों को छोड़कर लगभग हर देशों के साथ दुश्मनी है। खासकर पश्चिमी देशों और जिनके साथ वो सीमा साझा करता है उनसे उसकी अच्छी खासी दुश्मनी है। इसका वजह खुद चीन है। अब हाल ही में भारत के दो सबसे बड़े दुश्मन चीन और पाकिस्‍तान की वायु सेनाओं ने सोमवार को संयुक्‍त हवाई युद्धाभ्‍यास शाहीन 10 शुरू किया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि दोनों ही सेनाओं की जमीनी और हवाई सेनाएं विभ‍िन्‍न युद्धक स्थितियों जैसे संयुक्‍त हवाई रक्षा, संयुक्‍त जवाबी कार्रवाई और संयुक्‍त रूप से कब्‍जा करने और कंट्रोल करने की ट्रेनिंग आयोजित कर रहे हैं। माना यह भी जा रहा है की पक्का दोस्त चीन और पाकिस्‍तान की वायुसेनाएं भारत को लक्ष्‍य करके यह अभ्‍यास कर रही हैं। यह अभ्‍यास ऐसे समय पर आयोजित किया जा रहा है जब चीन ने नया नक्‍शा जारी किया है और अरुणाचल प्रदेश से लेकर अक्‍साई चिन तक के इलाके को अपना बताया है।

चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन में होने वाले अभ्यास में दोनों पक्ष लड़ाकू विमान, चेतावनी विमान और कई अन्य प्रकार के विमानों के साथ-साथ जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और रडार और सिग्नल सैनिकों का इस्तेमाल करेंगे। चीनी नौसेना की विमानन यूनिन भी प्रशिक्षण में शामिल होगी। दोनों देशों ने पहली बार इस तरह के अभ्यास 2011 में किया था। चीन पाकिस्तान का सबसे बड़ा रक्षा साझेदार है, उसके बाद अमेरिका है। इससे पहले, चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि वह इस सप्ताह सिंगापुर के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करेगा।

ये भी पढ़े: China के CPEC-BRI पर कड़े प्रहार की तैयारी! PM Modi और बाइडेन के इस प्लान से उड़ेगी ड्रैगन की नींदें

ये-ये हथियार दे रहा चीन

वैसे यह भी कहा गया है कि सैनिक निशानेबाजी, क्लोज -क्वार्टर कॉम्बैट, रस्सी चढ़ना और बंधक बचाव अभ्‍यास में भाग लेंगे। चीन और पाकिस्‍तान की सेनाओं में लगातार सहयोग बढ़ता जा रहा है। दोनों देश मिलकर भारत के खिलाफ युद्धक तैयारियां कर रहे हैं। चीन के सैनिक पाकिस्‍तानी सैन्‍य ठिकानों में देखे गए हैं। यही नहीं चीन के इंजीनियर पाकिस्‍तानी सेना के लिए बंकर तक सीमा पर तैयार कर रहे हैं।

चीन ने पाकिस्‍तान को फाइटर जेट से लेकर परमाणु बम दागने वाली तोप तक दिया है। चीन पाकिस्‍तान की नौसेना के लिए सबमरीन और युद्धपोत तक तैयार कर रहा है। हाल ही में चीन में बने शक्तिशाली युद्धपोत को पाकिस्‍तानी नौसेना में शामिल किया गया था। हालांकि चीनी हथियारों की गुणवत्‍ता से पाकिस्‍तान की सेना बहुत परेशान है। चीन के हथियार सही से काम नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से पाकिस्‍तान को अमेरिका और तुर्की जैसे देशों से भी हथियार लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।