Hindi News

indianarrative

pakistan नहीं आतंकिस्तान कहो! अगस्त में आतंकी हमलों में तगड़ा उछाल, 9 साल का रिकॉर्ड टूटा

पाकिस्तान में आतंकी हमला

पाकिस्तान (Pakistan) उनमें से है जो दूसरे देशों को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आता है। इस बीच खबर आ रही है कि मुल्क ने पिछले एक महीने में आतंकी घटनाओं ने बीते 9 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में अगस्त के महीने में आतंकवादी हमलों में 83 प्रतिशत की तेज वृद्धि देखी गई है। सिर्फ अगस्त में पाकिस्तान में 99 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गई हैं। 2014 के बाद से यह किसी एक महीने में दर्ज की गई सबसे बड़ी संख्या है। ये सिर्फ वो आंकड़े हैं, जिसे पाकिस्तान में बाकायदा सरकारी राजिस्टरों में रिपोर्ट किया गया है।

पाकिस्तान में आतंकवाद में जबरदस्त उछाल

आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं में जुलाई की तुलना में अगस्त में 83 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि हुई। जुलाई में पाकिस्तान में 54 आंतकवादी घटनाएं दर्ज की गई थी। पीआईसीएसएस (PICSS ) रिपोर्ट में चार आत्मघाती हमलों का भी उल्लेख किया गया है, जिनमें से तीन खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के आदिवासी जिलों में और एक मुख्य खैबर पख्तूनख्वा में हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का गृह राज्य है।

ये भी पढ़े: Pakistan में हाहाकार! 64 रुपये प्रति यूनिट हुआ बिजली बिल, आत्महत्या को मजबूर हुई जनता

जुलाई में हुए पांच आत्मघाती हमले

वहीं इससे पहले जुलाई महीने में पाकिस्तान में पांच आत्मघाती हमले हुए, जो एक साल में सबसे ज्यादा हैं। कुल मिलाकर, देश में 2023 के पहले आठ महीनों में 22 आत्मघाती हमले हुए, जिनमें 227 लोग मारे गए और 497 घायल हुए। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, PICSS डेटा से यह भी पता चलता है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी खतरे का प्रभावी ढंग से जवाब दिया, कई हमलों को टाल दिया, जिसमें कम से कम 24 आतंकवादी मारे गए।

बलूचिस्तान में सबसे ज्यादा अशांत सूबा

रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में आतंकवादी गतिविधि से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बलूचिस्तान और पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (एफएटीए) थे। बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों में 65 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो जुलाई में 17 से बढ़कर अगस्त में 28 हो गई, जबकि एफएटीए में 106 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो जुलाई में 18 से बढ़कर अगस्त में 37 हो गई। हालांकि, दोनों क्षेत्रों में मृत्यु दर में क्रमशः 19 प्रतिशत और 29 प्रतिशत की कमी आई।