चीन की दोस्ती पाकिस्तान को बड़ी महंगी पड़ रही है। चीन ने CPEC, OBOR जैसे हसीन ख्वाब पाकिस्तान को दिखाकर उसे खूब ठगा। कंगाली की कगार पर पहले ही पहुंच चुका पाकिस्तान अब बिकवाली की कगार पर पहुंच गया है। चीन पर एक बात बिल्कुल ठीक बैठती है ऐसा कोई सगा नहीं चीन ने जिसे ठगा नहीं। चीन ने नकली Corona Vaccine भेजकर पाकिस्तान को एक बार फिर बेवकूफ बनाया है। चीन निर्मित Sinoform Company की 5 लाख डोज पाकिस्तान को मिली है। लेकिन ये कोरोना वैक्सीन बेअसर साबित हो रही है।
यह भी देखें- अमेरिका का दुश्मन बना पाकिस्तान का VIP गेस्ट, सुरक्षा में कमांडो तैनात
रिसर्च में सामने आया है कि चीन की ये कोरोना वैक्सीन पाकिस्तान के बुजुर्गों पर बेअसर साबित हो रही है। हेल्थ मामलों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने दावा किया है कि ये वैक्सीन 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों पर अपना असर नहीं दिखा रही। हालांकि ये वैक्सीन 18 वर्ष से 60 वर्ष के आयु वालों पर कितनी कारगर है, इसके परिणाम भी अभी सामने नहीं आए हैं।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब चीन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान पाकिस्तान को बेवकूफ बनाया है। इससे पहले चीन ने पाकिस्तान को मास्क और पीपीई किट की सप्लाई की थी। लेकिन इनकी क्वालिटी बेहद घटिया थी। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सरकार की काफी फजीहत हुई थी। अब चीन की कोरोना वैक्सीन को लेकर इमरान खान सरकार आवाम के निशाने पर है।
5 लाख डोज भेजकर चीन ने किया सीरियस मजाक
चीन ने पाकिस्तान को 'खैरात' में 5 लाख डोज भेजी हैं। प्रत्येक व्यक्ति को दो बार कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाना है। ऐसे में सिर्फ 2.5 लाख पाकिस्तानी ही कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। पाकिस्तान की आबादी के लिहाज से चीन की ये मदद किसी सीरियस मजाक से कम नहीं है। इस वैक्सीन के असर पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।