Hindi News

indianarrative

उत्तराखंड आपदा से काफी दुखी हैं ऋषभ पंत, देंगे अपनी मैच फीस, लोगों से भी की मदद की अपील

ऋषभ पंत

उत्तराखंड में आई त्रासदी ने सब को हैरान कर दिया है। चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना से सभी दुखी हैं। ऋषभ पंत ने इस घटना के बाद प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना की। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेल रहे पंत ने उम्मीद जताई कि राहतकर्मी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए सक्षम है। आपको मालूम हो कि पंत का गृह राज्य उत्तराखंड है।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चेन्नई में इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। यहां उन्होंने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 गेंदों में 91 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और 9 चौके लगाए।  पंत छक्का लगाने की फिराक में इंग्लैंड के गेंदबाज डॉम बैस का शिकार हुए। ऋषभ पंत का जन्म हरिद्वार में हुआ है और वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

 

आपदा के चलते तपोवन-रैणी में स्थित पॉवर प्लांट पूरी तरह से बह गया है। परियोजना और इसके इर्द-गिर्द काम कर रहे करीब 50 से 100 लोग लापता हैं। हादसे के दौरान मलबा आने से तपोवन टनल में कई मजदूर दब गए हैं। मौके पर भेजी गई एनडीआरएफ, ITBP और SDRF की टीम भेजी गई हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के जवान भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।